दोस्तों ! आजकल परीक्षाओं में सभी लोग अच्छे marks से सफल होना चाहते हैं, अच्छे परसेंटेज बनाना चाहते हैं और इसलिए कंपटीशन भी बढता जा रहा है सभी लोग एक दूसरे से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई पर बहुत ब्लॉग उपलब्ध होते हैं लेकिन आज इस पोस्ट में हम शेयर कर रहे हैं –
Want to learn English here is the best English Speaking Course for you.
बोर्ड एग्जाम में 95% से ज्यादा मार्क्स लाने हेतु टिप्स :-
यदि आप भी बोर्ड एग्जाम में 95% से अधिक मार्क्स प्राप्त करना चाहते हैं तो उसकी तैयारी इस तरह से करें….
- पढाई के लिए सबसे पहले शांत वातावरण होना जरूरी है ताकि आप पढ़ाई पर कंसंट्रेट कर पाए।
सुबह की पढ़ाई :- इसके लिए सुबह का वातावरण को बहुत अच्छा माना गया है कहा भी जाता है ब्रह्म मुहूर्त में पढ़ा हुआ भूलते नहीं हैं और जल्दी याद भी हो जाता है।
-
सिलेबस को अच्छी तरह पढ़कर समझना :- वैसे तो अपने नॉलेज को अपडेट करने के लिए आवश्यक है डिटेल में पढ़ना लेकिन परीक्षा के नजदीक समय में सिलेबस के अकॉर्डिंग पढ़ें और परीक्षा के पहले क्लास में जो इंपॉर्टेंट टॉपिक डिसकस किए जाते हैं उन्हें जरूर पढ़ें।
-
इसके बाद परीक्षा के पैटर्न को समझना जरूरी है इसक लिए आप पुराने पेपर और सैंपल पेपर्स की मदद ले सकते हैं ।
-
हर विषय के अपने छोटे-छोटे नोट्स बनाएं और कॉन्सेप्ट को क्लियर करें।
-
सबसे हटकर स्टूडेंट के लिए आवश्यक है कि वे परीक्षाओं के समय पर अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें खाना-पीना ना छोड़े बल्कि हेल्दी डाइट लें इसके साथ ही नींद भी पूरी होना जरूरी है।
-
सकारात्मक सोच रखें :- स्टूडेंट के लिए पॉजिटिव सोच का होना भी बहुत जरूरी है पढ़ाई के लिए टेंशन लेने की बजाए यदि वह अपना इतना ध्यान अपनी तैयारी पर फोकस करें तो उसे खुद पर कॉन्फिडेंस आएगा।
-
टाइम टेबल बनाएं :- अक्सर देखा गया है टॉपर student टाइम टेबल जरूर बनाते हैं एंड उसे follow भी करते हैंआप हर सब्जेक्ट को टाइम के अकॉर्डिंग divide करके पढ़ सकते हैं।
- लिखकर प्रैक्टिस करें:– परीक्षा की तैयारी के लिए आपको लिखने की practice होनी चाहिए केवल बोल बोल कर या मन में याद करना ही पर्याप्त नहीं है l
(Conclusion) निष्कर्ष :- इस पोस्ट में बताए गए टिप्स को बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले students आज से ही पालन करें और बढ़ते हुए कंपटीशन के दौर पर भी अच्छे से अच्छे मार्क्स लाने का प्रयास करें ।
Also Read –
- Wonder of Science Essay in English
- Check Driving License Number
- Note Making and Summary writing for Class 9th, 10th, 11th, and 12th
TAIMTEBAL BNA KAR DE 10TH KA 6.30AM KOUTHTA HU 08KA KCHING 10 TAK SCHOOL 4PM
Okay, I’ll make …