Table of Contents
नमस्कार दोस्तों,
कुंभ दैनिक राशिफल-
आज आपका मूड हल्का फुल्का और नाटकीय बना रहेगा और आज आप हर खुबसूरत चीज से प्रभावित होंगें। इससे आपका कुछ अनावश्यक खर्च भी हो सकता है। आज आप जो भी करेंगे, उसमें सौन्दर्यबोध का काफी असर रहेगा। आज सुन्दरता से सम्बंधित कोई उपचार ले सकते हैं, पूरे दिन हंसी मजाक वाले मूड में रहेंगे और इससे कार्यस्थल पर भी माहौल खुशनुमा रहेगा।
कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल-
आप स्वास्थ्य सम्बन्धी कई समस्याओं जैसे एसिडिटी,अपच, शुष्क त्वचा तथा गिरते बालों से चिंतित रहेंगे। आपको यह समझना होगा कि खूब सारा पानी पीने और किसी बुरी लत को छोड़ने के अलावा आपको यह भी समझना होगा कि की संतुलित खाना नही खाना ही इन समस्याओं का मूल कारण है।इसीलिए तुरंत असर करने वाले समाधान ढूँढने की बजाय आपको अपने लिए नया डाइट चार्ट बनाना चाहिए ।विशेषज्ञ की सहायता लें आधिक उपयुक्त रहेगा।
कुंभ प्यार और संबंध राशिफल-
आज आप और आपके पार्टनर दोनों ही के पास नए आईडिया हैं। आप एक साथ या तो अपने ऑफिस या घर पर ही अपने करीबियों के लिए छोटी सी पार्टी रख सकते हैं। यह दोनों ही चीजें समाज में आपके रुतबे को बढाएंगी और इससे आपको लोगों के साथ और बेहतर सम्बन्ध बनाने में मदद मिलेगी। केवल अपने शुभचिंतकों को ही न बुलाएँ, औरों को भी बुला सकते हैं।
कुंभ कैरियर और धन राशिफल-
आप किसी भी सरकारी हस्तक्षेप के बिना छुट्टियों के कुछ दिन बिताने के बाद अब वापस अपनी कार्य करने की शैली में वापस आ गए है, लेकिन आपके ग्राहकों, सहयोगियों के व्यवहार से ऐसा नहीं लगता। उन्हें समझे और उनकी समस्याओं के प्रति सम्मान दिखाए। उन्हें कार्यो से हटकर कुछ मानसिक शांति देने का प्रयास करे लेकिन उन्हें ऐसा न लगे की आप उन पर कोई एहसान कर रहे है।
आपका दिन मंगलमय हो।