UP उपचुनाव के परिणाम पर मायावती ने की प्रतिक्रिया ,रमपूरी में सपा की हार पर भी कहा ? UP Upchunao Ke Parinaam Par Mayavati Ne Ki Praticriya ,Rampuri Me Sapa Ki Haar par Bhi Kaha?

नमस्कार दोस्तों,

एसपी की प्रमुख मायावती ने रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार का खास वजह आजम खान को कहा है।उत्तर प्रदेश मैं 3 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम कीचड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है खतौली और मैनपुरी में समाजवादी पार्टी गठबंधन की जीत से ज्यादा चर्चे रामपुर में हार की हो रही है रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की है जिसके बाद अब बसपा प्रमुख मायावती जी की उपचुनाव के परिणामों पर पहली प्रतिक्रिया सामने आ रही है मायावती ने रविवार को ट्वीट कर लिखा “यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किंतु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवाकर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्व है कि कहीं यह सब सपा और भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?” 

mayavati
source -https://www.aajtak.in/elections/u

खतौली में बीजेपी की हार-

भाजपा प्रमुख ने अपने अगले ट्वीट में लिखा “इस बारे में खासकर मुस्लिम समाज को काफी चिंतन करने व समझने की भी जरूरत है ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके खतौली विधान सभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहां काफी संदेह बना हुआ है यह भी सोचने की बात है।”

बता दें कि इस उपचुनाव में आजम खान के करीबी आसिफ रजा की हार हुई है यहां बीजेपी ने पहली बार जीत दर्ज की है जबकि बीते 45 सालों में पहली बार सपा इस सीट पर चुनाव में हारी है। 

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.