नमस्कार दोस्तों ,
फिर से आपका स्वागत है आज हम क्रिकेट जगत की एक महत्वपूर्ण खबर लेकर के आए हुए हैं यह भारतीय टीम से जुड़ी हुई बड़ी ही महत्वपूर्ण समस्या भी कह सकते हैं या भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक सुनहरा अवसर भी कहा जा सकता है तो बातों को घुमाते हुए ना कहूं और कहूं की प्लेइंग इलेवन मैं सिलेक्शन को लेकर खिलाड़ियों का चयन करना है यूं तो सभी खिलाड़ी अपने आप में बेस्ट परफॉर्मेंस देते हैं पर टीम इंडिया पर जगह चुनिंदा खिलाड़ी ही बना पाते हैं टीम में जगह प्राप्त करना बल्लेबाज और गेंदबाज का सही प्रयोग करना ही टीम को क्रिकेट में जीत दर्ज करा सकता है।
T20 वर्ल्ड कप मैं जैसा प्रदर्शन होना था और ट्रॉफी की प्रबल दावेदारी भारत को माना जा रहा था पर टीम का अच्छा प्रदर्शन भी रहा पर हम वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत नहीं पाए और सेमीफाइनल में इंग्लैंड से बुरी तरह पराजित हुए।
हाल ही में चल रहा मैच जोकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है जिसमें भारत की काफी अच्छी शुरुआत कहना चाहिए जिसमें भारत की कप्तानी एक युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं जो कि एक सफल गेंदबाज के साथ-साथ एक बल्लेबाज भी हैं काफी युवा भी है काफी रणनीतिकार भी है उन्होंने कहना चाहिए कि एक प्रयोग टीम इलेवन पर किया है उन्होंने तीसरे नंबर पर खेले जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के स्थान पर सूर्यकुमार यादव जिन का पूरा नाम अशोक कुमार भी है उनका प्रयोग किया है और सूर्य कुमार एक सफल बल्लेबाज भी हैं उन्होंने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं उन्होंने एक शतक भी लगाया है मिडिल शृंखला में एक शानदार प्रदर्शन किया है अब समस्या यह होती है कि वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर पर किस खिलाड़ी को खिलाया जाए जिसमें से तीसरे नंबर पर विराट कोहली भी फॉर्म में है और सूर्यकुमार को देखते हुए लगता है कि वह भी टीम इंडिया को सफलता और जीत हासिल करा सकते हैं।
ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल रोहित शर्मा भी अपने फार्म में नहीं है वैसे तो रोहित शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल को रेस्ट दिया गया है क्या पहले की तरह बतौर ओपनर विराट कोहली को देखने को मिलेगा हमें या जैसा होते आ रहा है वैसे ही श्रृंखला देखने को मिलेगी भारतीय क्रिकेट टीम में। तो देखना दिलचस्प होगा की तीसरे नंबर का खिलाड़ी मैनेजमेंट बोर्ड बीसीसीआई कैसे चयन करती है।

Table of Contents
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्कोर-
• 122- विराट कोहली
• 118- रोहित शर्मा
• 117- सूर्यकुमार यादव
• 111- सूर्यकुमार यादव
• 111- रोहित शर्मा
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 में किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्कोर-
• सूर्यकुमार यादव- 111
• कॉलिन मुनरो- 109
साल 2022 में सबसे ज्यादा रन (टी-20 इंटरनेशनल में)-
• सूर्यकुमार यादव- 30 मैच, 1151 रन, 47.95 औसत, 2 शतक, 9 अर्धशतक, 105 चौके, 67 छक्के
• मोहम्मद रिजवान- 25 मैच, 996 रन, 45.27 औसत, 10 अर्धशतक, 78 चौके, 22 छक्के
सूर्यकुमार यादव का टी-20 इंटरनेशनल करियर-
• 41 मैच, 1395 रन, 45.00 औसत
• 2 शतक, 12 अर्धशतक, 181.64 स्ट्राइक रेट
• 130 चौके, 79 छक्के
विराट क्रिकेट की दुनिया के ऐसे खिलाड़ी है जिसे हर कोई जानता है यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है यह दाये हाथ से खेलने वाले सबसे होनहार क्रिकेटरों मे से एक है। वर्तमान मे यह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है, इसके अलावा सन् दो हजार तीन से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मे राँयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम के कप्तान है। इनका क्रिकेट के प्रति बचपन से रुझाव था, जिसको देख कर इनके पिता ने इनको सही मार्गदर्शन दिया और आगे बढ़ाया, जिससे आज ये इस मुकाम पर पहुचे. क्रिकेट मे दिये गये इनके योगदान के लिये इनको 2017 मे पद्मश्री अवार्ड से समानित किया गया।

विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनलस मे करियर-
इन्होंने टी-20 मे एक के बाद रिकॉर्ड तोड़े पर कुछ मैच मे इनको विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मे अकेले ने 89 बनाने के बावजूद भारत को यह मैच नही जीता पाये। पर फिर धीरे-धीरे टी-20 इंटरनेशनलस तथा टी-20 वर्ल्डकप मे अपना स्थान जमाया तथा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिया।
उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसी जानकारी के साथ हमारे साथ बने रहे।