श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब फोरेंसिक रिपोर्ट क्या है जेल की सलाखों में रहेंगे या नहीं ? Sharddha Hatyakand Ke Aropi Aftab Forensic Report Kya Hai Jel Ki Salakho Me Rahenge Ya Nahi ?

नमस्कार दोस्तों,

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब (Aftab Poonawala) का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है। अब आफताब के नार्को टेस्ट के लिए 1 दिसंबर की तारीख तय की गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि म के लिए अदालत से 1 दिसंबर की तारीख ली गयी है। आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट 5 दिन के दौरान चलाये गए सेशन में पूरा हुआ है। आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए 22 नवंबर को रोहिणी स्थित एफएसएल में लाया गया था। एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ संजीव गुप्ता का कहना है कि मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट को पूरा कर लिया गया है। अब ये टेस्ट कंपलीट हो चुका है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जाएगी।

source -https://www.aajtak.in/

आफताब को कब लाया गया था?

आफताब को मंगलवार (29 नवंबर) को लगभग 8:30 बजे तिहाड़ जेल से रोहिणी स्थित एफएसएल के लिए बाहर निकाला गया। दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की सुरक्षा के बीच आफताब को बाहर लाया गया। सोमवार शाम को जेल वैन पर हुए हमले के बाद जेल प्रशासन ने थर्ड बटालियन से आफताब की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा था, जिसके बाद जेल वैन को एस्कॉर्ट करते हुए एफएसएल लाया गया। वहीं एफएसएल के बाहर भी सुबह से ही बीएसएफ और रोहिणी जिले के प्रशांत विहार थाने की पुलिस तैनात थी। सुबह 9:30 बजे आफताब को एफएसएल लाया गया।

source -https://www.aajtak.in/

कितने बजे शुरू हुई पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया?

आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट का आखिरी सेशन मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे शुरू किया था। एफएसएल के अधिकारियों का कहना है कि 1 से डेढ़ घंटे का समय सामान्य होने के लिये दिया जाता है। यह वजह रही कि टेस्ट 11 बजे शुरू किया गया था। जो दोपहर लगभग 2:30 बजे तक चला। इस साढ़े तीन घंटे में अंतिम सेशन के अलावा नार्को से पहले किये जाने वाले जो टेस्ट होते हैं, वो भी किये थे।

फोरेंसिक रिपोर्ट

इस बीच क्राइम सीन से जुड़ी फोरेंसिक रिपोर्ट यानी क्राइम सीन पर क्या देखा, क्या साक्ष्य-सबूत बरामद किए, उसकी एक रिपोर्ट केस के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर को सौंप दी गई है, जो केस डायरी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।  चूंकि आज आफताब के दिल्ली पुलिस की कस्टडी की मियाद भी पूरी हो रही है।  ऐसे में देखना होगा कि अगर आफताब न्यायिक हिरासत में गया तो क्या जेल जाने के बाद उसका पॉलीग्राफ टेस्ट का आखरी चरण पूरा होगा या उसके पहले।  बता दें कि 12 नवंबर को आफताब को श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

आशा करता हूं दोस्तों आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.