सलमान खान किसे डेट कर रहे है तेजी से वायरल हो रही यह खबर ?? Salman Khan kise date kar rahe hain teji se vayral ho rahi Yah khabar?

नमस्कार दोस्तों,

बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों से सलमान खान को लेकर एक खबर वायरल हो रही है सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की जिंदगी में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री हो गई है। आखिर भाई जान को प्यार हो गया है, वह भी किसी और से नहीं बल्कि अपनी को स्टार पूजा हेगड़े से जी हां आपने सही सुना सलमान और पूजा हेगड़े की डेटिंग की खबर आग की तरह सभी जगह फैल रही है।

सलमान खान पूजा हेगडे को डेट कर रहे हैं?

लेकिन क्या यह खबर सच है। वायरल ट्वीट में किए गए दावे को आप सही समझे इससे पहले आपको बता देते हैं कि एक्टर के करीबी दोस्त ने इन खबरों को सरासर गलत बताया है।  सलमान खान के दोस्त को इस वायरल न्यूज़ को सुनकर हंसी आ रही है टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सलमान के दोस्त का रिएक्शन बताया है। एक्टर के दोस्त ने रिपोर्ट में कहा है की वह लोग जो ऐसी वाहियात खबर फैलाते हैं। कुछ तो शर्म करो वह लड़की पूजा हेगडे सलमान की बेटी की उम्र की है बस इसीलिए कि वह साथ में फिल्म कर रहे हैं कुछ बेवकूफ लोग  को लगा कि यह मूवी की पब्लिसिटी के लिए अच्छा होगा लेकिन यह शर्मनाक है।

salman khan
source -https://hindi.news18.com/n

सलमान के दोस्त ने सच बताया-

जब एक्टर से दोस्त से पूछा गया, क्यों सलमान खान इस अफवाह पर चुप्पी साधे हुए हैं??  दोस्त ने कहा सलमान खान इसकी परवाह नहीं करते हैं वह खुद से जुड़ी अफवाहों पर यकीन नहीं करते हैं तो अब बात बिल्कुल साफ है कि सलमान खान और पूजा हेगडे के डेटिंग की खबर में कोई सच्चाई नहीं है। सलमान और पूजा के साथ काम जरूर कर रहे हैं मगर उनके बीच दोस्ती से बढ़कर कोई रिश्ता नहीं है। सलमान और पूजा की जोड़ी पहली बार फैंस को मूवी किसी का भाई किसी की जान में दिखेगी मूवी में सलमान की लेडी लव बनकर पूजा बेहद खुश है यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी मूवी में वेंकटेश ,जगपति बाबू ,जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी भी अहम रोल में दिखेंगे।

source-https://theruralpress.in/2

क्या यूलिया को डेट कर रहे हैं सलमान?

जहां तक सलमान खान की लव लाइफ की बात है उनके मॉडल और सिंगर यूलिया वंतूर को डेट करने के कयास में है।  दोनों कई दफा साथ में नजर आते हैं सलमान की फैमिली संग यूलिया शानदार ब्रांड शेयर करती है सलमान और लूलिया की शादी की अटकलें भी आती है। आज तक ना ही सलमान और ना ही यूनियन अपने रिश्ते पर मुहर लगाई है कान परिवार के हर सेलिब्रेशन में यूरिया बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। उम्मीद है सलमान खान का भी तो अपनी लाइफ का सीक्रेट फैंस के सामने रिलीव करेंगे। 

सोशल मीडिया पर सलमान खान के पूजा हेगड़े को डेट करने की खबरें हैं एक्टर के करीबी दोस्त ने इस खबरों को सरासर गलत बताया है। सलमान खान के दोस्त को इस वायरल न्यूज़ को सुनकर हंसी आ रही थी उनके मुताबिक जो ऐसी वाहियात खबर फैलाते हैं कुछ तो शर्म करो पूजा सलमान की बेटी की उम्र की है।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

 

 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.