ऋषभ पंत नहीं अब विकेटकीपर राहुल होंगे ? Rishab Pant Nahi Ab Wicketkeeper Rahul Honge ?

नमस्कार दोस्तों,

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने सीरीज की शुरुआत बहुत ही  शर्मनाक हार के साथ की है। पहले वनडे में एक विकेट से हार मिली तो कई तरह के सवाल भी खड़े हुए।  इस बीच वनडे सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का अचानक बाहर होना हर किसी को हैरान कर गया।  हालांकि, ऐसा मेडिकल टीम की सलाह पर किया गया लेकिन इससे इतर भी कुछ संकेत मिल रहे हैं। 

source -/www.aajtak.in/spo

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज से ऋषभ पंत बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम के कहने पर पंत को भारत की वनडे टीम से बाहर किया गया है। हालांकि, टेस्ट सीरीज में पंत भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। भारतीय वनडे टीम में पंत की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ ही बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि अक्षर पटेल पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऋषभ पंत की जगह लोकेश राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है। लोकेश राहुल कई मौकों पर भारत के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं। राहुल विशेषज्ञ विकेटकीपर नहीं हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया है। वह आईपीएल और घेरलू मैचों में भी विकेटकीपिंग कर चुके हैं।

ऋषभ पंत वनडे टीम बाहर –

ऋषभ पंत के व्हाइट बॉल क्रिकेट में परफॉर्मेंस पर लगातार सवाल खड़े हुए हैं, टी-20 हो या फिर वनडे क्रिकेट दोनों ही फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने निराश किया है।  यही वजह है कि उनकी जगह अन्य विकल्प तलाशने की आवाज़ उठ रही थी। इस बीच उप-कप्तान केएल राहुल का एक बयान बड़ा इशारा कर रहा है। केएल राहुल का कहना है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वनडे क्रिकेट में विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार रहने को कहा है, ऐसे में वह जो भी रोल मिलेगा उसके लिए तैयार हैं।

source -://www.livehindustan.com/cri

केएल राहुल ने क्या कहा विकेटकीपिंग पर –

केएल राहुल ने कहा कि “हमने पिछले 8-9 महीने में बहुत ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अगर आप पिछले साल के रिकॉर्ड को देखें तो मैंने काफी विकेटकीपिंग की है।  मैं मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर रहा हूं, टीम मैनेजमेंट ने मुझे इस रोल के लिए तैयार रहने को कहा है जो मैं पहले भी कर चुका हूं।”

ऋषभ पंत का रिकॉर्ड-

ऋषभ पंत के अचानक वनडे सीरीज से बाहर होने पर केएल राहुल ने कहा कि उन्हें इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है, उन्हें भी आज ही पता लगा था। सब मेडिकल टीम ही चेक कर रही है और वही इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकती है।  ऋषभ पंत को पहले वनडे टीम में चुना गया था, लेकिन मैच शुरू होने से ठीक पहले उनके बाहर होने की जानकारी आई। ऋषभ पंत का व्हाइट बॉल फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखें तो वह 30 वनडे में 865 रन बना चुके हैं, जबकि 66 टी-20 मैच में उनके नाम 987 रन दर्ज हैं. वनडे में ऋषभ का बल्लेबाजी औसत करीब 34 है, तो टी-20 में सिर्फ 22 का ही है।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे। 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.