राहुल गांधी के बयान पर मनोज मुंतशिर ने की निंदा?? Rahul Gandhi Ka Byan Per Manoj Mantra Se Neki Ninda??

नमस्कार दोस्तों,

राहुल गांधी के चीन पर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। अब मनोज मुंतशिर ने उनकी निंदा की है भोपाल में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी पर विवादित बयान दे डाला है गीतकार ने चाणक्य का हवाला देते हुए कहा कि “विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र राष्ट्रभक्त हो नहीं सकता प्रॉब्लम डीएनए का है”

source-www.aajtak.in/

तवांग में भारत चीन के सैनिकों की भिड़ंत के मुद्दे के बीच भारतीय सैनिकों की पिटाई वाले राहुल गांधी के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर में राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए विवादित टिप्पणी की है राहुल गांधी के चीन पर दिए बयान पर मनोज मुंतशिर ने चाणक्य का हवाला देते हुए कहा कि “विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता प्रॉब्लम डीएनए का है।”

मनोज मुंतशिर का विवादित बयान-

मनोज मुंतशिर सोमवार शाम भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे इस दौरान मंच में जब वह लोगों को संबोधित कर रहे थे तो उस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया था मनोज मुंतशिर ने कहा कि सरदार भगत सिंह की बात मैं आपसे कर रहा हूं तो मुझे याद आया कि यह जो एक चीज है ना देश के लिए आकाश भर प्रेम यह दुनिया में कहीं भी आप भले चले जाएं यह सब्जेक्ट होता है देश प्रेम सिखाना पड़ता है बच्चों को भी देखो भैया तुम्हारे बाप दादा ने यह किया इस मिट्टी से प्यार करो।

“अकेला देश दुनिया में भारत ही है जहां वतन परस्ती देश प्रेम देश भक्ति सिखाने नहीं पड़ती हम सीने में लेकर पैदा होते हैं अभी हमने चाइना को भगाया पर हमें उस वक्त दुख होता है जब निहायत गैर जिम्मेदार इस देश का नेता यह कहता है। कि हमारे देसी सैनिक चीनी सैनिकों से पिट रहे हैं इतनी शर्मनाक भाषा का प्रयोग किया जाता है कैसे कह सकता है कोई हमारे सैनिक पड़ गए लेकिन मैं क्या दोष दूं ?मैंने चाणक्य को पढ़ा है आपने भी पढ़ा होगा? मैं कोर्ट कर रहा हूं चाणक्य को जहां उन्होंने लिखा है कि विदेशी माता से पैदा हुए पुत्र कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता साथियों प्रॉब्लम डीएनए का है कुछ नहीं कर सकते आप और हम इसका।”
“एक तरफ मेरा और आपका डीएनए है मेरा और आपका डीएनए हमें सिखाता है हम लोग भारतमाता कहते हैं जब हमने भारत माता कह दिया तो मां से प्यार करना हमें सीखना थोड़ी है किसी स्कूल में जाकर थोड़ी सीखना है कि भारत माता से कैसे प्यार किया जाता है माता कह दिया मां भारती कह दिया भारत माता कह दिया तो सदा सदा के लिए बिक गए हम इस मिट्टी के लिए रेडी हो गए इसके हमें देशभक्ति सीखनी नहीं पड़ती हमें देशभक्ति नहीं सिखाई जाती।”

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.