नमस्कार दोस्तों,
यूएनएससी में विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया जिसके बाद अब भारत ने करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री के द्वारा की गई विवादित टिप्पणी को लेकर भारत ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान को असभ्य बताया है।यूएनएससी में विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलते हुए उन्हें गुजरात का कसाई बताया था। अब इस बयान पर भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है।

Table of Contents
भारत ने दिया यह जवाब-
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा यह टिप्पणियां पाकिस्तान का स्तर जाहिर करती हैं। कि वह भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए किस हद तक जा सकता है यह यहां तक कि पाकिस्तान के लिए भी एक निचले स्तर का बयान है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री जाहिर तौर पर साल 1971 को भूल गए हैं जब पाकिस्तान की सरकार ने बंगालियों और हिंदुओं का नरसंहार किया था दुर्भाग्य से पाकिस्तान का आज तक आपने अल्पसंख्यकों के साथ रवैया बहुत अधिक नहीं बदला है और वह भारत पर आरोप लगा रहा है।
भारत ने कहा पाकिस्तान खूंखार आतंकियों को पनाह देता है-
भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान पाकिस्तान एक ऐसा देश है। जो ओसामा बिन लादेन को शाहिद के तौर पर पेश करता है और हाफिज सईद, मसूद अजहर, शाहिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को शरण देता है। पाकिस्तान के अलावा कोई और देश संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित 126 आतंकवादियों और 27 आतंकी संस्थाओं को शरण देने पर सीखी नहीं बिगाड़ सकता है। काश पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कल मुंबई के 26/11 हमले की शिकार नर्स अंजलि विजय कोल्लठे को ध्यान से सुना होता जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब की गोलियों से 20 गर्भवती महिलाओं की जाने बचाई थी जाहिर है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की अपने देश की करतूतों पर पर्दा डालने से ज्यादा दिलचस्पी है।
पाकिस्तानी मंत्री के बयान पर बीजेपी ने जताई आपत्ति-
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर आपत्तिजनक निजी हमले की बीजेपी नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने लिखा कि “बिलावल भुट्टो को मानसिक रूप से दिवालिया और गैर जिम्मेदार बताया लेखी ने कहा कि बिलावल भुट्टो की टिप्पणी का प्रधानमंत्री मोदी की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जो भाषा इस्तेमाल की है। उससे पता चलता है कि वह केवल एक दिवाली है देश का ही प्रतिनिधित्व करता है बल्कि वह मानसिक रूप से भी दिवालिया है। “मंत्री ने कहा “किसी पद पर होने से ही इंसान जिम्मेदार नहीं बन जाता बल्कि जिम्मेदारी व्यक्तित्व का एहसास दिलाता है कई लोग बिना किसी पद की भी जिम्मेदार होकर बातचीत करते हैं और कई लोग बड़े पद पर होते हुए भी बेतुके बयान देते हैं वह एक असफल देश के प्रतिनिधि हैं और खुद भी एक असफल लेता है आप एक आतंकी मानसिकता वाले व्यक्ति से क्या उम्मीद कर सकते हैं।”
केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान को क्या कहा-
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा दुनिया ने पाकिस्तान की करतूतों और इरादों को देखा है। पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवादियों को शरण दे रहा है जबकि पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है अमेरिका ने पाकिस्तान में जाकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया और भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की। उन्होंने कहा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का बयान बहुत ही शर्मसार है साल 1971 में इसी दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को जिस तरह से हराया था। शायद उसका दर्द वह अभी भूले नहीं है बता दें कि 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेके थे भारत ने पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश को आजाद कराया था इस तारीख को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यूएनएससी में पाकिस्तान को भारत ने लगाई लताड़-
दरअसल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान को बुधवार को फटकार लगाई थी। और कहा था कि जिस देश ने अलकायदा लीडर ओसामा बिन लादेन को पनाह दी और पड़ोसी देश की संसद पर हमला कराया उसे संयुक्त राष्ट्र में खड़े होकर ऐसे उपदेश नहीं देनी चाहिए। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत की तरफ से मिली लताड़ के बाद पलटवार करते हुए सारी हदें पार कर दी बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क में एक प्रेस मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात का कसाई तब कहा बिलावल ने कहा “मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर गया है लेकिन गुजरात का कसाई नरेंद्र मोदी है और वह भारत का प्रधानमंत्री है।” भुट्टो ने आगे कहा “उन पर (पीएम मोदी )प्रधानमंत्री बनने तक इस देश में अमेरिका में प्रवेश करने का प्रतिबंध लगा था। यह आर एस एस के प्रधानमंत्री और आर एस एस के विदेश मंत्री हैं आर एस एस क्या है आर एस एस हिटलर से प्रेरित है।”
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।