नमस्कार दोस्तों ,
वैसे तो सीरीज हारने का दुख बना हुआ है पर इस सीरीज में यह पता चला है कि यह प्लेयर शुभ्मन गिल, श्रेयस अय्यर ,वाशिंगटन सुंदर ,उमरान मलिक प्रशांत का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा देखने को मिला जिससे यह तय होता है कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है आगे यह देखना होगा की यह खिलाड़ियों को किस नंबर पर हम देखेंगे खेलते हुए।
श्रेयस अय्यर –
भारत न्यूजीलैंड वनडे से खाली हाथ लौटा, 3 मैचों की श्रृंखला 1-0 से हार गया। हालांकि, टीम काफी सकारात्मकता के साथ वापसी कर रही है और उनमें से एक युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। ‘श्रेयस अय्यर इन वन-डे क्रिकेट डायनामाइट है’:- पूर्व ओपनर ने की तारीफ। अय्यर ने पहले वनडे में 76 गेंदों में 80 रन बनाए और तीसरे मुकाबले में 59 गेंदों में 49 रन बनाए।सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा अय्यर से खौफ में दिखे। अपने नवीनतम YouTube वीडियो में, क्रिकेटर से कमेंटेटर बने 27 वर्षीय को ODI में ‘डायनामाइट’ कहा।

शुभमन गिल-
भारत के युवा स्टार ओपनर शुभमन गिल फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे मैचों में 82, 33 और 130 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक भी था। गिल 65 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। एक चौका और 3 छक्का लगाया। पहले विकेट के लिए धवन के साथ उन्होंने 124 रन जोड़े वहीं कप्तान धवन 77 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुए। 13 चौके लगाए। मालूम हो कि गिल ने 4 साल पहले जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड में ही वनडे डेब्यू किया था, तब वे पहले मैच में सिर्फ 9 रन ही बना सके थे। अब यहां अर्धशतक जड़कर बेहतरीन वापसी की है। 23 साल के गिल के वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो यह उनका ओवरऑल 13वां मैच है। इससे पहले उन्होंने 12 पारियों में 58 की औसत से 579 रन बनाए थे। एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया था। 130 रन सबसे बड़ी पारी रही थी। स्ट्राइक रेट 103 का रहा था। गिल ने शुक्रवार को पहले वनडे में 64 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। एक चौका और तीन छक्का लगाया। उनके लिस्ट-ए करियर को देखें तो उन्होंने 66 पारियों में 49 की औसत से 2843 रन बनाए हैं। 7 शतक और 14 अर्धशतक जड़ा है. यानी 21 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है।

वाशिंगटन सुंदर-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 219 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वाशिंगटन सुंदर ने अहम पारी खेलते हुए भारत की इज्जत बचा ली। सुंदर ने 5 चौकों और एक छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा। सुंदर के साथ-साथ श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने और डेरिल मिशेल ने 3-3 विकेट झटके। श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर ने भारत का मान रख लिया। इन दोनों ने अहम पारियां खेलीं। अय्यर ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। जबकि सुंदर ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और एक छक्का भी लगाया। शिखर धवन 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्का लगाया। दीपक चाहर ने 12 रनों का योगदान दिया।

उमरान मलिक-
भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने ODI डेब्यू पर कमाल का खेल दिखाया। उमरान ने 10 ओवर्स में 66 रन देकर दो विकेट चटकाए। उमरान मलिक ने मुकाबले के दौरान अपनी रफ्तार का भी जादू बिखेरा और एक बॉल 153.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। उमरान पहले ही अपना टी20 डेब्यू कर चुके हैं। इस मुकाबले में 23 साल के उमरान मलिक की रफ्तार का कहर भी देखने को मिला और उन्होंने शुरुआत से ही 140+ किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली। उमरान ने 16वें ओवर की दूसरी बॉल 153.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। यह बॉल उन्होंने डेरिल मिचेल को डाली थी जिसपर यह कीवी खिलाड़ी दो रन लेने में सफल रहा। ठीक एक गेंद पहले उमरान ने डेवोन कॉन्वे को चलता किया था। बाद में उमरान डेरिल मिचेल का भी विकेट लेने में सफल रहे।

उमरान की बॉलिंग का ही नतीजा था कि न्यूजीलैंड टीम एक समय 88 रन पर तीन विकेट खो चुका था। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में आयोजित पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को भले ही सात विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए यह मुकाबला काफी यादगार रहा। उमरान मलिक ने इस मैच के जरिए ही अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया है, जहां उन्होंने गेंद से शानदार खेल दिखाया। उमरान ने 10 ओवरों में 66 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए।
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।