नमस्कार दोस्तों,
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो “मूवी इन विद मलाइका”को लेकर काफी चर्चा में है। इस शो में मलाइका अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे करती दिख रही हैं। उनका सो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है वही मूविंग इन विद मलाइका का लेटेस्ट एपिसोड काफी सुर्खियों में बना हुआ है सो के लेटेस्ट एपिसोड में जो हुआ उसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं मलाइका का बेटा अपनी ही मां की ड्रेस का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहा है। अरहान ने जिस चीज से अपनी मां की ड्रेस की तुलना की उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

टेबल नैपकिन से की मां की ड्रेस की तुलना-
मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान हाल ही में मूविंग इन विद मलाइका के लेटेस्ट एपिसोड में पहुंचे इस शो में अरहान ने अपनी मां की ड्रेस पर ऐसा कमेंट कर दिया कि आप सोच भी नहीं सकते इस शो में अहान और मलाइका ढेर सारी बातें और हंसी मजाक करते नजर आ रहे थे। लेकिन इसी बीच अरहान ने अपनी मां की ड्रेस को लेकर कमेंट किया अपनी मां की ड्रेस की तुलना टेबल नैपकिन से करदी इसके बाद मलाइका के रिएक्शन बस देखने लायक था। मलाइका भी अपने बेटे के इस कॉमेंट से शॉक्ड नजर आई।
लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका का लुक-
मूविंग इन विद मलाइका के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका की बात करें तो उन्होंने खूबसूरत टॉप पहना हुआ था वहीं उन्होंने स्टाफ को पेंट्स के साथ पेपर किया था मलाइका का लाइट मेकअप उन्हें। और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था इस दौरान मलाइका और अरहान की बॉन्डिंग बहुत कमाल लग रही थी बता दे हाल ही में अरहान इंडिया वापस लौटे हैं इस दौरान एयरपोर्ट से उनका वीडियो सामने आया था जिसमें मलाइका और अरबाज खान उन्हें लेने पहुंचे थे।
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।