नमस्कार दोस्तों,
आईआईटी एनआईटी के साथ IIIT समेत 30 के शीर्ष इंजीनियर संस्थानों के बीटेक में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन की विंडो खोल दी गई है। www. Jeemain.nta.nic.in आईआईटी एन आई टी के साथ ट्रिपल आईटी समय देश किस चीज इंजीनियरिंग संस्थानों के बीटेक में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटैनेट www.jeemain.nic.in पर जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन की विंडो खोल दी है। जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा पहला सत्र जनवरी व दूसरा 17 अप्रैल में होगा जेईईमेन सत्र एक के लिए अभ्यर्थी 12 जनवरी 2023 की रात 9:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं जेईई मेन एक परीक्षा 24 ,25,27,28,29, 30 वा 31 जनवरी को ऑनलाइन ली जाएगी एक बड़े बदलाव के तहत इस्पात 2020 से पहले 12वीं में 75 फ़ीसदी मार्क्स वाले नियम को फिर से बहाल कर दिया गया है कोरोना से पहले आईआईआईटी एनआईआई व सीएफटीआई संस्थानों में एडमिशन के लिए 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य हुआ करता था लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना के चलते यह सब हटा दी गई थी लेकिन 2023 से ऐसे फिर से लागू कर दिया गया है इस संस्थानों में JoSAA और CSAB काउंसलिंग के जरिए एडमिशन दिए जाएंगे।

Table of Contents
जेईई मेन 2023 में 5 बदलाव-
- 72 फ़ीसदी अंकों का नियम सेंट्रल सीट अलोकेशन बोर्ड CSAB के जरिए एंड आईडी आईआईआईटी और सीएफटीआई संस्थानों के बी प्लैनिंग कोर्स में दाखिले ऑल इंडिया पर बेस्ट होंगे लेकिन इससे 12वीं में कम से कम 75 इस द मार्क्स की भी जरूरत होगी ऐसी व एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए यह न्यूनतम मार्क्स 65 फ़ीसदी रखे जाएंगे।
- परीक्षा शहरों की संख्या घटी है पिछले साल 514 परीक्षा शहरों की तुलना में जी मैन 2023 में भारत में परीक्षा शहरों की संख्या घटकर 399 हो गई थी। हालांकि पिछले साल विदेशों में जहां 13 शहरों में परीक्षा हुई थी वहां इस बार विदेशों में परीक्षा शहरों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
जेईई में आवेदन फीस कितनी रहेगी-
- NTA ने इस बार पुरुष उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस ₹650 से बढ़ाकर 1000 रिपीट कर दी है। जबकि महिला उम्मीदवारों को ₹800 का भुगतान करना होगा इससे पहले sc-st पीडब्ल्यूडी ट्रांसजेंडर को ₹325 का भुगतान करना पड़ता था। अब sc-st पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को भी ईटीजीआर और बी प्लैनिंग के पेपर के लिए ₹500 का भुगतान करना होगा भारत से बाहर की उम्मीदवारों के लिए भी जेईई मैं 2023 आवेदन शुल्क बढ़ा दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले पुरुष उम्मीदवारों को ₹5000 और महिला उम्मीदवारों को ₹4000 का भुगतान करना होगा इससे पहले भारत के बाहर के आवेदकों के लिए शुल्क क्रमशः पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ₹3000 और 1500₹ था।
- माता-पिता की डिटेल्स डालना अनिवार्य हुआ जेईईमेन आवेदन पत्र 2023 भरते समय अब छात्रों को माता-पिता या अभिभावक का ईमेल पता और मोबाइल नंबर डालना होगा पहले यह अनिवार्य नहीं था अब छात्रों को जेईईमेन पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए पेरेंट्स की डिटेल्स डालनी होगी।
- एक आवेदन जेईईमेन परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले छात्र एक बार में केवल एक ही सत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे जी मुख्य 2023 के पहले सत्र में केवल सत्र एक का ऑप्शन दिखाई देगा और उम्मीदवार इसका विकल्प चुन सकते हैं अगले सत्र में सत्र दो दिखाई देगा तब उम्मीदवार उस सत्र का विकल्प चुनेंगे उम्मीदवार को 1 से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं दी गई है।
महत्वपूर्ण अन्य बिंदु-
जेईईमेन दिन की कोई आयु सीमा नहीं है।
जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2021 2022 में कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है या 2023 की परीक्षा में बैठने वाले हैं वह जी मैन 2023 में उपस्थित हो सकते हैं। 2020 या उससे पहले कक्षा 12वीं परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जी मैन 2030 में उपस्थित होने के बात नहीं है। जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एंटी एक स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी जेईईमेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे जी एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।