इस्लामिक देशों के संगठन ने कश्मीर पर किया यह बड़ा ऐलान? Islamic Desho Ke Sanghthan Ne Kashmir Par Kiya Yah Bada Alan?

नमस्कार दोस्तों,

पीओके दौरे पर पहुंचे इस्लामिक देशों के संगठन OIC  के सेक्रेटरी जनरल हिसेन ब्राहिम ताहा ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे कश्मीर विवाद पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि ओआईसी इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत का जरिया बनाने के लिए एक योजना बना रहा है। कश्मीर विवाद को लेकर इस्लामिक देशों के संगठन OIC (ऑर्गेनाइजेशन आफ इस्लामिक कोऑपरेशन) ने एक बार फिर बयान दिया है। कि ओवैसी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का रास्ता ढूंढने के लिए संगठन एक योजना पर काम कर रहा है पीयूके पहुंची OIC  के सेक्रेटरी जनरल हिसेन ब्राहिम ताहा, राष्ट्रपति आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिया इस पर हिसेन ब्राहिम ताहा ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को लेकर सबसे जरूरी है कि पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत का एक जरिया ढूंढना हम पाकिस्तानी सरकार और अन्य देशों के साथ मिलकर इसके लिए एक खाका भी तैयार करने में जुटे हुए हैं हिसेन ब्राहिम ताहा ने आगे कहा कि इसी वजह से हमें इस मामले में संगठन के सदस्य देशों का साथ चाहिए और हमें यह पता होना चाहिए कि कूटनीतिक मुद्दों पर चर्चा सड़क पर खड़े होकर नहीं की जा सकती है। हिसेन ब्राहिम ताहा ने आगे कहां है कि हम यहां अपने सहयोगियों अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संगठन के सदस्यों की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे कश्मीर विवाद को सुलझाने का रास्ता ढूंढने के लिए ओवैसी की एकजुटता सहानुभूति और दृढ़ संकल्प व्यक्त करने आए हैं। पीओके के राष्ट्रपति भवन में जब हिसेन ब्राहिम ताहा ने मीडिया से बात कर रहे थे। उस समय वहां पर भी ओके राष्ट्रपति सुल्तान महमूद प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कश्मीर मामले में सलाहकार कमर जमान कायरा भी शामिल थे। 

source-https://www.aajtak.in/world/story/oic-

OIC संगठन ने कश्मीर को अपना हिस्सा बताया-

हुआ इसी के सेक्रेटरी जनरल हुसैन अब्राहिम ताहा ने मीडिया से बात करते हुए कश्मीर को भी इस्लामिक संगठन OIC का हिस्सा बताया। ताहा ने कहा कि हमारे ऊपर कश्मीर मुद्दे को लेकर बातचीत और हल ढूंढने की सामूहिक और व्यक्तिगत दोनों ही तरह की जिम्मेदारी है। वही पत्रकारों ने जब OIC के उन सदस्य देशों का जिक्र किया जो कश्मीर मामले के बावजूद भारत के करीबी हैं या उनके संबंध भारत के साथ मजबूत हो रहे हैं तो ताहा ने कहा कि सभी देशों की अपनी अपनी संप्रभुता है। ताहा ने कहां की OIC सिर्फ उन प्रस्तावों के आधार पर काम कर रहा है। जो सदस्य देशों से जुड़े हुए हैं उन्होंने आगे कहा कि सभी देशों की अपनी संप्रभुता है चाहे हम सब एक ही समुदाय से आते हो।

पीओके के राष्ट्रपति ने क्या कहा –

OIC प्रतिनिधि मंडल के एलओसी दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर एक रिपोर्ट काउंसिल ऑफ फॉरेन मिनिस्टर को शॉपिंग और उनसे सही फैसला लेने की बात कहेंगे दूसरी ओर पीओके के राष्ट्रपति सुल्तान महमूद ने भी इस दौरान कश्मीर विवाद को लेकर बयान जारी किया OIC के सेक्रेटरी जनरल ने कहा कि क्षेत्रीय विवाद नहीं है बल्कि एक राष्ट्र के भविष्य का मुद्दा है। पीओके राष्ट्रपति भवन में मीडिया से बातचीत से पहले ओआईसी का प्रतिनिधिमंडल एलओसी का हाल जानने चकोठी  सेक्टर पहुंचा था यहां एक पाकिस्तानी मिलिट्री कमांडर ने हालात के बारे में जानकारी दी साथ ही OIC के प्रतिनिधि मंडल ने उन परिवारों से भी मुलाकात की जिनके लोग सीमा विवाद में अपनी जान गवा चुके हैं।

OIC संगठन क्या है –

ओआईसी यानी ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन एक इस्लामिक देशों का संगठन है। इस संगठन के 57 मुस्लिम बहुल देश सदस्य हैं सऊदी अरब और उनके सहयोगी देशों का इस संगठन पर खासा दबदबा है। इस संगठन का हेड क्वार्टर भी सऊदी अरब के जिद्दाह में स्थित है। इस संगठन का काम अंतरराष्ट्रीय शांति और सद्भाव बनाते हुए मुस्लिमों के हितों की सुरक्षा करना है सबसे खास बात यह है कि सिर्फ इस्लामिक देश ही इस संगठन का हिस्सा हो सकते हैं।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.