आईआरसीटी के शेयर में आई गिरावट आप भी इन्वेस्ट किए हैं तो देखे जल्दी ?? IRCTC Ke Share Me Aai Giravat Aap Bhi Invest Kiye Hai To Dekhe Jaldi??

नमस्कार दोस्तों,

हाल के दिन भारतीय रेलवे के लिए टिकट बुकिंग और खानपान सेवाओं की आपूर्ति में एकाधिकार रखने वाली इस कंपनी आईआरसीटीसी के शेरों के लिए उतना अच्छा साबित नहीं हो रहा है। इसके शेयरों में 5% तक की गिरावट देखी गई है। इसके पीछे का कारण हाल में केंद्र द्वारा 5% हिस्सेदारी बेचने का ऐलान है। इस खबर के आते ही आईआरसीटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि केंद्र द्वारा इन 5 फ़ीसदी शेयरों  को ऑफर फॉर सेल के तहत लाया जा रहा है। और निवेशकों को बिक्री के लिए कुल 4 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी गौरतलब है कि इसका मार्केट वैल्यू शंकरी 5607 6 करोड रुपए है।

source-https://topchand.com/

आईआरसीटीसी के शेयर निचले स्तर पर-

शेयरों की बिक्री की खबर से आईआरसीटीसी के शेयर पर भारी गिरावट देखने को मिली है। सुबह लगभग 10:11 तक आईआरसीटीसी के शेयरों ने 34.25 अंक या 4.66 % की गिरावट के साथ 700.45₹ पर प्रदर्शन किया इस तरह स्टॉक अपने दिन के निचले स्तर पर था जो कि 696.70₹ के करीब था इससे ठीक एक दिन पहले इसके शेयरों की क़ीमत 734.70 ₹ था।

आज से बोली लगा सकते हैं –

गैर खुदरा निवेशकों के लिए 15 दिसंबर को ओएफएस के तहत बोली लगाने की अनुमति दी जाएगी और निवेशक 16 दिसंबर तक इसके शेयरों में बोली लगा या संशोधित कर सकते हैं। ओएफएस का न्यूनतम 25 परसेंट म्युचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए आरक्षित है। जो फ्लोर प्राइस पर या उससे ऊपर वेद बोलियो की प्राप्ति के अधीन है।
दूसरी तरफ खुदरा निवेशक 6 दिसंबर की बोली लगा सकते हैं ओएफएस का 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है एक्सचेंज ऑफर शेयर की संख्या तय करेंगे जो फ्लोर प्राइस के आधार पर खुदरा श्रेणी में विचार किए जाने के योग्य हैं।

IRCTC के शेयर –

आईआरसीटीसी के शेयरों को सितंबर 2019 में सूचीबद्ध किया गया था जिसके बाद से इसके स्टाफ की खूब चर्चा थी। हालांकि कुछ समय में ही इसमें गिरावट देखने को मिली थी। और साल दर साल आधार पर इस के शेयरों के दाम में 10% नीचे आ चुके थे। अक्टूबर में इसका कारोबार थोड़ा सामान हुआ लेकिन केंद्र की हिस्सेदारी कम होने की खबर से एक बार फिर इसके स्टॉक गिरने लगे हैं।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.