IND W VS AUS W आस्ट्रेलिया ने भारत को हराया , सीरीज में आगे बढ़ी! IND W VS AUS W Ne Australia Ne Bhart Ko Haraya , Series Me aage Badi !

नमस्कार दोस्तों,

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बुधवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम मैं तीसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 21 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिस पैरी की 47 गेंद में 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम मैं खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारत को 21 रन से हरा दिया इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम 151 रन ही बना सकी भारत के लिए शफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई।

source -https://www.prabhatkhabar.com/s

पेरी और ग्रीस की ने आस्ट्रेलिया की ओर से बनाया मजबूत स्कोर –

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने केवल 5 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एलिसी पेरी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली और जिसमे नौ चौके और 3 छक्के शामिल रहे पैरी ने पांचवें विकेट के लिए ग्रेस हैरिस के साथ 31 गेंदों में 55 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी। हरीश ने भी बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की और 18 गेंदों में 41 रन बना दिए भारत के लिए रेणुका से अंजली सरवनी देविका वैध और दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए हैं।

सफाली के अलावा सभी बल्लेबाज ने किया निराश-

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत में सेफाली वर्मा 41 गेंदों में 42 रन बनाया और कप्तान हरमनप्रीत कौर 27 गेंद में 37 रन बना लिए थे तथा 2 विकेट पर 106 रन बना लिए थे। इन दोनों ने महज 8.4 ओवर में 73 रन जोड़े जिससे लग रहा था कि 40 गेंद में 67 रन बन जा सकते हैं। लेकिन शेफाली के आउट होते ही भारत ने 3 से भी कम ओवर में 17 रन जोड़कर 4 विकेट गंवा दिए जिससे मैच का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर झुक गया भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन ही बना सकी दीप्ति वर्मा 17 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम दार्सी ब्राउन ने 19 रन देकर दो विकेट लिए मेगान सट 23 रन देकर एक विकेट लिया तथा स्पिनर एशले गार्डनर 21 रन देकर दो विकेट लिया इन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.