IND VS BAN सिराज से लिया पंगा लिटन दास को पड़ा भारी , हुए अगली बॉल पर बोल्ड?? IND VS BAN Siraj Se Liya Panga litan Daas Ko Pada Bhari ,Huye Agli Ball Par Bold ??

नमस्कार दोस्तों,

भारत भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चटगांव टेस्ट मैच में लिटन दास और मोहम्मद सिराज के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली है अनफील्ड अंपायर ने किसी तरह यह मामला शांत कराया हालांकि लिटन दास को सिराज से पंगा लेना भारी पड़ गया है और अगली ही गेंद पर वह बोर्ड भी हो गए थे। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है मैच के दूसरे दिन 15 दिसंबर भारत की पहली पारी 404 रनों पर सिमट गई जिसके बाद बांग्लादेशी टीम बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी फैंस को उम्मीद थी कि उसके बल्लेबाज शानदार शुरुआत दिलाएंगे लेकिन सिराज ने मेजबान टीम की कमर तोड़ दी है मोहम्मद सिराज ने शुरुआती पांच में से तीन विकेट चटका दिए बांग्लादेश की इस पहली पारी के 14 ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने निश्चित रूप से सभी का ध्यान खींचा मोहम्मद सिराज के उस ओवर की पहली गेंद पर लिटन दास ने केंद्र को गली की तरफ पुष्ट किया इसके बाद सिराज ने लेट अंदाज से कुछ कहा जिसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज ने ऐसे इशारा किया जैसे उन्होंने कुछ सुना ही नहीं हो दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से उलझने के लिए भी काफी पास आ चुके थे अनु फील्ड अंपायर ने किसी तरह मामले को शांत कराया। इस नोकझोंक के तुरंत बाद ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने लिटन दास को बोल्ड किया इसके बाद सिराज ने पहली तो होंठो पर उंगली रख कर जश्न मनाया उसके बाद कोहली भी सिराज के सपोर्ट में आ गए और दोनों ने कान पर हाथ रखकर लिटन दास को माकूल जवाब दिया सोशल मीडिया पर स्क बाकी का वीडियो वायरल हो रहा है।

source-https://sportscafe.in/cri

75 रन पर आधी टीम को पवेलियन भेजा –

मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी पारी की पहली भी बॉल पर नजमुल हुसैन संतो को चलता किया संतों का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपका इसके बाद सिराज ने चायकाल के बाद लिटन दास और जाकिर हसन को भी आउट किया सिराज की शानदार गेंदबाजी का यह नतीजा था कि बांग्लादेश 75 रनों पर ही 5 विकेट खो दिए थे बाद में बांग्लादेशी टीम ने 3 विकेट खोए और नतीजतन दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 135 रन था।

कोहली ने किया सिराज का सपोर्ट –

विराट कोहली मोहम्मद सिराज का काफी सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ साथ आईपीएल में आरसीबी के लिए एक साथ क्रिकेट खेलते आए हैं। जब इस साल की शुरुआत में विराट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी तो सिराज इमोशनल हो गए थे सिराज ने एक वाक्य कहा था कि कोहली उनकी सुपर हीरो है। और इन सालों में कोहली से मिले सपोर्ट के लिए वह उनके आभारी हैं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज ने बताया कि कोहली हमेशा उनके कप्तान रहेंगे।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.