इंडिया Vs बांग्लादेश दूसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए केएल राहुल चेतेश्वर पुजारा हो सकते हैं कप्तान। IND VS BAN Dusre Test Se Pahle Chotil Hue KL Rahul Jeteshwar Pujara Ho Sakte Hain Captan.

नमस्कार दोस्तों,

माना जा रहा है कि राहुल के अगले टेस्ट मुकाबले में खेलने को लेकर अंतिम फैसला मैच से पहले लिया जा सकता है। भारतीय टीम को दो टेस्ट मैच की सीरीज में 10 से आगे है टीम इंडिया ने चटगांव में पहला टेस्ट 188 रन से अपने नाम किया था। भारतीय टेस्ट टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले चोटिल हो गए हैं। वह अभ्यास सत्र के दौरान अपने हाथ में चोट लगा बैठे हैं अगर राहुल गुरुवार 22 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं तो उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा टीम की कमान संभाल सकते हैं नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद राहुल कप्तान और पुजारा उप कप्तान बने थे। राहुल के चोट के बारे में भारतीय टीम के बल्लेबाजी विक्रम राठौर ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि राहुल को चोट लगी है लेकिन यह ज्यादा गंभीर नहीं है। माना जा रहा है कि राहुल के अगले मुकाबले में खेलने को लेकर अंतिम फैसला मैच से पहले किया जाएगा भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया ने चटगांव में पहला टेस्ट 188 रन से अपने नाम किया था।

source-https://www.hindustantimes.com/

विक्रम राठौर ने क्या कहा??

विक्रम राठौर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा राहुल की चोट गंभीर नहीं लग रही है। ऐसा लगता है कि वह ठीक है उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे डॉक्टर उनकी चोट को देख रहे हैं राहुल अगर चोटिल होते हैं। तो पुजारा को कप्तानी मिलेगी और अभिमन्यु ईश्वर को डेब्यू करने का मौका भी मिलेगा उन्हें अंगूठे की चोट के कारण बाहर हुए रोहित शर्मा की जगह दल में शामिल किया गया था।

हाल के दिनों में खराब रहा राहुल का फार्म-

टेस्ट में राहुल का फार्म खराब रहा है। पिछली पांच पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं राहुल ने पिछला अर्थ शतक जोहानेसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में लगाया था उसके बाद वह 5 पारियों में क्रम से 8 ,12 ,10 ,22 और 23 रन ही बना सके हैं। राहुल के कैरियर की बात करें तो 44 मैचों में 35.02 की औसत से 259 2 रन बनाए हैं।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.