भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट-वनडे सीरीज 2023 के लिए वेन्यू का ऐलान? IND VS AUS Ke Beech Hone Vaali Test One day Series 2023 Ke Liye Venu Ka Alane ?

नमस्कार दोस्तों,

ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले साल चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के दरम्यान इस श्रृंखला का आयोजन फरवरी-मार्च 2023 में किया जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट-वनडे सीरीज के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया को भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीते अरसा बीत गया है। कंगारू टीम ने भारत की धरती पर 18 साल पहले 2004 में अंतिम बार टेस्ट सीरीज जीती थी। तब मेहमान टीम ने भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया को भारतीय सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है। 

source-technosports.co.in/we

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज से आगाज करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 9-13 फरवरी के दरम्यान नागपुर में खेला जाएगा। इस दौरान दूसरा टेस्ट 17-21 फरवरी दिल्ली, तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9-13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के समापन के बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई, दूसरा 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। मौजूदा समय में 2021-23 दूसरे चक्र की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल प्वाइंट्स में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है।  अगर कंगारू टीम वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत जाती है तो उसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय है। वहीं भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में टेस्ट सीरीज जीतनी होगी। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से भारत को कड़ी टक्कर मिल रही है। फिलहाल भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल प्वाइंट्स में 52.08 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की घोषणा कर दी है जहां दिल्ली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मेजबान जगह में से एक होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद ये दौरा समाप्त हो जाएगा।

source-https://www.indiatvnews.com/sport

बीसीसीआई ने इस दौरान जानकारी दी है कि ये अंतिम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होगी जिसमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पिछले कई सालों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाती है जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती है और फिर ऑस्ट्रेलिया भारत आती है। भारत ने पिछले 2 बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इस ट्रॉफी को कब्जाने में कामयाबी हासिल की है। बीसीसीआई ने इस दौरान जानकारी दी है कि ये अंतिम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होगी जिसमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पिछले कई सालों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाती है जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती है और फिर ऑस्ट्रेलिया भारत आती है। भारत ने पिछले 2 बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इस ट्रॉफी को कब्जाने में कामयाबी हासिल की है।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.