नमस्कार दोस्तों,
हरियाणा टीईटी 2022 परीक्षा में सम्मिलित 261 389 उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा एचटीईटी 2022 के तीनों ही स्तरों लेवल 1 लेवल 2 ऑल लेवल 3 के लिए परिणामों की घोषणा कर दी गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा कर दी गई है हरियाणा बोर्ड द्वारा एचटीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा सोमवार 19 दिसंबर को की गई इसके साथ ही बी एस सी एच एच टी टी 2022 रिजल्ट देखने के लिए लिंक को भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in और परीक्षा पोर्टल haryanatet.in पर एक्टिव कर दिया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार हरियाणा टीईटी 2022 के किसी भी लेवल में सम्मिलित हुए थे वे अपना परिणाम इन वेबसाइटों पर एक्टिव लिंग के नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।
कितने उम्मीदवारों को मिली सफलता-
बी एस ई एच द्वारा हरियाणा d.Ed रिजल्ट 2022 की घोषणा के साथ ही साथ परीक्षा से संबंधित आंकड़े भी जारी किए गए हैं। हरियाणा बोर्ड द्वारा एचटीईटी रिजल्ट 2022 को लेकर जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक लेवल बनियानी पीआरटी के लिए पात्रता परीक्षा में सम्मिलित 50, 549 उम्मीदवारों में से 15.83 फीसदी उम्मीदवार ही सफल घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार टीजीटी पदों के लिए पात्रता परीक्षा में सम्मिलित 127 969 उम्मीदवारों में से एचटीईटी लेवल 2 रिजल्ट 2022 के अंतर्गत 16.46 फ़ीसदी उम्मीदवार उत्तरण हुए हैं। वही पीजीटी पदों के लिए पात्रता परीक्षा के लिए एचटीईटी लेवल 3 रिजल्ट 2022 में सिर्फ 9.85 फ़ीसदी उम्मीदवारों को सफलता घोषित किया गया है। और इस स्तर में 82,871 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बीएससीएच भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा एचटीईटी 2022 का आयोजन इसी माह के दौरान 3 और 4 दिसंबर में किया था।
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।