हादसा या लापरवाही : ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के गर्दन से आर-पार हुआ लोहे का सरिया, मौत। Hadsa Ya Laparvahi :Train Me Safar Kar Rahe Yatri Ke Gardan Se Aaar -Paar Huaa Sariya , Mout.

नमस्कार दोस्तों,

दिल्ली से कानपुर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। प्रयागराज के नजदीक दांवर-सोमना के पास नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में बैठे एक यात्री की गर्दन में अचानक एक लोहे का सरिया आकर घुस गया। इससे यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद रेलवे ने जांच की घोषणा की है।

source -hindi.asianetnews.com

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हरिकेश दुबे ट्रेन संख्या 12876 नीलांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में आज यात्रा कर रहे थे। सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज के नजदीक दांवर-सोमना के पास एक लोहे का सरिया कोच के शीशे को तोड़ते हुए सीट पर बैठे हरिकेश दुबे की गर्दन में जा घुसा और आर-पार हो गया। अचानक हुई इस घटना से ट्रेन में सवार अन्य यात्री हक्के-बक्के रह गए और जैसे ही उनके दिमाग ने काम करना शुरू किया सभी दहशत में आ गए।

रेलवे के अनुसार, घटनास्थल पर रेलवे के स्तर से निर्माण कार्य हो रहा था और वहीं से लोहे का सरिया ट्रेन के अंदर आ घुसा था। इसके बाद ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन पर 09 ।23 बजे रोका गया । हरिकेश दुबे के शव को जीआरपी/एएलजेएन को सौंप दिया गया। आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से मामले की जांच की जा रही है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.