G-20 समिट में भारत के पीएम ने क्या कहा रूस को ? G-20 Summit Me Bhart Ke PM Ne Kya Kaha Rush Ko ?

नमस्कार दोस्तों,
G 20 शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया में संपन्न कराया गया जिसकी अध्यक्षता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया ।G20 एक विश्वस्तरीय समूह है जिसमे 20 देश शामिल हैं।

G-20 समिट में भारत के पीएम ने क्या कहा रूस को ?
Source – https://www.dailysabah.com/

इसकी स्थापना 1999 में की गई जिसका उद्वेश्य ” वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रणालीबद्ध महत्वपूर्ण औद्योगिक और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाने के लिए में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा ” करने के लिए आयोजित की जाती हैं।
पर इन मुद्दों के साथ यूक्रेन और रूस के युद्धों पर काफी देर तक चर्चा होती रही जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा की “आज का जो युग है वह जंग का जमाना नहीं है”

G20 सम्मेलन
source- https://indianexpress.com/

युद्धों से केवल जान माल की हानि होती है शांति वार्ता पर जोर देने का प्रयास किया।
भारत रूस के संबंध पहले से काफी मजबूत हैं भारत कदापि युद्ध के पक्ष मैं नहीं है वह शांति चाहता है।
G20 सम्मेलन मैं युद्ध को लेकर रूस की काफी निंदा हुई रूस अपने विदेश मंत्री को शिखर सम्मेलन में भेजा।
एक मुद्दा यह भी सामने आया कि पोलैंड पर मिसाइल पर हमला हुआ है जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है पर यह ज्ञात नहीं है की यह हमला रूस ने किया है या यूक्रेन ने पोलैंड एक नाटो देश है यदि यह हमला रूस करता है तो उसे भयंकर परिणाम भुगतने होंगे पर यह मुद्दे को दबाया जा रहा है की कोई भयावह परिणाम ना हो।
पर इसकी जांच चल रही है।
G20 सम्मेलन मैं UK के भारतीय मूल के PM ऋषि सुनक से भारतीय प्रधानमंत्री ने मुलाकात की और उन्हें बधाई दी जिसमें गुजरात के कारीगरों द्वारा मातारानी की TEXTIL भेंट किया ट्रेड डील चर्चा की तथा भारत और इंग्लैंड के मजबूत रिश्ते की नई शुरुआत की।
इसी तरह सभी देशों के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
आशा करता हूं कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहे हमारे साथ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.