नमस्कार दोस्तों,
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस और अर्जेंटीना की टक्कर हो रही है। अर्जेंटीना ने क्रोएशिया और फ्रांस ने मोरक्को को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी और फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम को जो ट्रॉफी दी जाएगी उससे कहानी काफी दिलचस्प है। कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस का सामना अर्जेंटीना से हुआ यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे खेला गया दूसरा स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन फ्रांस जहां तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी वही लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना का भी लक्ष्य तीसरी बार खिताब जीतने पर रहा फ्रांस ने मोरक्को को और अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को हराकर खिताबी मुकाबले में। जगह पक्की की।

Table of Contents
नहीं मिलेगी ओरिजिनल ट्रॉफी-
फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम को जो ट्रॉफी दी जाएगी उसकी भी कहानी काफी दिलचस्प है। आज के फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को ओरिजिनल ट्रॉफी केवल चेस्ट बनाने के लिए ही दी जाएगी पुरस्कार समारोह के बाद फीफा के अधिकारी विजेता टीम से असली ट्रॉफी ले लेंगे यानी कि फ्रांस अर्जेंटीना की टीम कोई अट्रॉफी अपने घर ले जाने के लिए नहीं मिलेगी इसकी जगह विजेता टीम को डुप्लीकेट ट्राफिक दी जाएगी यह डुप्लीकेट ट्रॉफी आशिकी होगी और उस पर सोने की परत लगी होगी। देखा जाए तो फीफा वर्ल्ड कप की ओरिजिनल ट्रॉफी ज्यादातर समय ज्यूरिख स्थित फीफा के हेड क्वार्टर में ही रहती है। फीफा वर्ल्ड कप टूर वर्ल्ड कप के मुकाबले के दौरान ही इसे दुनिया के सामने लाया जाता है साल 2005 में फीफा ने नियम बनाया था कि विजेता टीम ओरिजिनल ट्रॉफी अपने घर नहीं ले जाएगी।
पहले दी जाती थी जूल्स रिमेट ट्रॉफी-
पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत 1930 में हुई थी उस समय विजेता टीम को जो ट्रॉफी दी गई थी उसका नाम जूल्स रिमेट ट्रॉफी था। जूल्स रीमेट में ट्रॉफी 1970 तक चैंपियन टीमों को प्रदान की गई इसके बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी को नए सिरे से डिजाइन किया गया नई ट्रॉफी को डिजाइन करने का काम इटालियन आर्टिस्ट साल्वियो गजानन को दिया गया था साल 1974 की सीजन सैयां ट्रॉफी दी जाती है जिसे फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी कहा जाता है।
18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल-
फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का वजन लगभग 6.175 किलोग्राम है। और इसे बनाने में 18 कैरेट गोल्ड 75% का इस्तेमाल किया गया है ट्रॉफी की लंबाई 36.8 सेंटीमीटर और इसके सतह का व्यास 13 सेंटीमीटर है। ट्रॉफी के बेस पर मेला काइट स्टोन की 2 लेयर बनाई गई है साल 1994 में एस्टॉपी में थोड़ा बदलाव करके विजेता टीम का नाम लिखने के लिए इस के निचले हिस्से में एक प्लेट बनाई गई थी आपको याद दिला दें कि फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को 347 करोड़ और runner-up को 248 करोड रुपए दिए जाते हैं।
टॉप 4 टीमों को प्राइज मनी-
विजेता को 347 करोड रुपए उपविजेता को 248 करोड रुपए क्रोएशिया को 223 करोड रुपए और मोरक्को को 206 करोड़ों रुपए।
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।