फीफा वर्ल्ड कप 2022 विनर को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए विजेता उपविजेता को मिलेंगे पैसे? FIFA World Cup 2022 winner ko milenge itne karod rupaye Vijeta upvijeta ko bhi milenge paise.

नमस्कार दोस्तों,

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच रविवार 18 दिसंबर को खेला जाएगा इस मैच में लियोनेल मेसी की कप्तानी अर्जेंटीना और डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस आमने सामने होगी आइए जानते हैं। फाइनल में जीतने वाली विजेता और उपविजेता के अलावा बाकी टीमों को बतौर इनाम कितनी राशि मिलने वाली है। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन की दो फाइनलिस्ट टीमें तय हो गई है यह दोनो टीम लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना और डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस है। दोनों के बीच खिताबी मुकाबला रविवार 18 दिसंबर को खेला जाएगा अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा और फैंस के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि फाइनल में जीतने वाली टीम को कितने पैसे और किताब के मैं क्या दिया जाता है।

source -/www.livehindustan.com

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी विजेता और उपविजेता किसान तीसरे और चौथे नंबर की टीमों को भी अरबों रुपए मिलेंगे इन टीमों को मिलने वाली राशि जानकर फैंस हैरान हो जाएंगे यह राशि क्रिकेट वर्ल्ड कप और इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले कई गुना ज्यादा होती है। इस बार पूरे फीफा वर्ल्ड कप में बैठने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर करीब 3641 करोड रुपए तय की गई है इनमें वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर करीब 347 करोड रुपए मिलेंगे यह पिछले यानी 2018 वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है जबकि उपविजेता टीम को 30 मिलियन डॉलर करीब 248 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

बाकी टीमों को भी मिलेंगे करोड़ों रुपए-

विजेता और उपविजेता के अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी मोटी रकम दी जाएगी फाइनल से 1 दिन पहले यानी 17 दिसंबर को भी एक मैच खेला जाएगा यह मैच दोनों सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों क्रोएशिया और मोरक्को के बीच खेला जाएगा जीतने वाली टीम तीसरे और हारने वाली टीम चौथे नंबर पर रहते हुए सफर खत्म करेगी उसी लिहाज से उन्हें इनाम राशि भी दी जाएगी।

इन टीमों को मिलेगा इतना पैसा-

  • विजेता 347 करोड रुपया
  • उपविजेता 248 करोड़ रुपिया
  • तीसरे नंबर की टीम 223 करोड रुपए
  • चौथे नंबर की टीम 206 करोड रुपए।

बाकी टीमों के मिलेंगे इतने इनाम-

  • वर्ल्ड कप में शामिल हुए हर एक टीम को 99 million-dollar मिलेंगे। 
  • प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन डालर मिलेंगे। 
  • क्वार्टर फाइनल में हारने वाले टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर आएंगे।

जानिए किसे मिली कितनी राशि-

  • आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम को करीब ₹130000000 मिले। 
  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम को करीब 342 करोड रुपए मिलेंगे।
  • आई पी एल 2022 सीजन जीतने वाली टीम को करीब ₹200000000 मिले थे। 

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.