फीफा विश्व कप में हारा फ्रांस ,इस स्टार प्लेयर ने लिया संन्यास?? FIFA Vishva Cup Mein Hara France Is Star Player Ne Liya Sanyas ??

नमस्कार दोस्तों,

फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को अर्जेंटीना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के चलते फ्रांस के टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई है। हार के बाद टीम के स्टार प्लेयर करीम बेंजेमा ने इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह दिया है। फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को अर्जेंटीना के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में 24 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के चलते लगातार फ्रांस का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है स्टार फुटबॉलर किलियन अंबांपे नेहा टेक लगाकर फ्रांस को जिताने की बरकत कोशिश की परंतु फाइनल में हार के बाद अब रिटायरमेंट का दौर भी शुरू हो गया है।

source-https://www.theguardian.com

फ्रांस के स्टार प्लेयर करीम बेनजेमा ने अपने बर्थडे के दिन 19 दिसंबर ही इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह दिया है। करीम बेंजेमा फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने से 1 दिन पहले चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें स्वदेश भेज दिया गया था लेकिन ऐसी चर्चा थी कि वह रियल मेड्रिड के फ्रेंडली मुकाबले में भाग लेने के बाद वह फाइनल के लिए कतर आज सकते हैं लेकिन टीम मैनेजर डीडीचैप्स एप्स के साथ विवाद के चलते उन्होंने कतर जाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। 35 साल के करीम बेनजेमा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा मैं आज जहां हूं वहां तक पहुंचने के लिए मैंने प्रयास और गलतियां कि मुझे इस पर गर्व है। मैंने अपनी कहानी लिखी थी मेरी कहानी खत्म हो रही है बेंजेमा ने फ्रांस के लिए 97 मुकाबले में 37 गोल किए हैं। करीम बेंजेमा ने साल 2007 में ऑस्ट्रिया के खिलाफ मुकाबले से अपना डेब्यू किया था और डेब्यु मैच में वह है गोल दागने में भी कामयाब हो गए थे साल 2008 में वह यूरो कप में फ्रांस की टीम का हिस्सा थे फिर 2010 विश्व कप के क्वालीफाइंग राउंड में उन्होंने कई मुकाबले खेले लेकिन विश्वकप टीम में जगह नहीं बना पाए बेंजेमा विवादों के चलते काफी रहे हैं। सेक्स टेप स्कैंडल में नाम आने के चलते उन्हें लगभग 5 सालों तक बाहर रहना पड़ा देखा जाए तो बेंजेमा केवल एक बार 2014 वर्ल्ड कप में ही भाग ले पाए हैं करीम बेंजेमा इस साल फुटबॉल का प्रतिष्ठित अवार्ड बेलन डी ओर भी अपने नाम किया था। करीम बेंजेमा ने अपने पिछले सीजन में अपनी टीम की रियल मेड्रिड को लाल लिंक और चैंपियंस लीग में विजेता बनाया था जिसके चलते उन्हें यह अवार्ड मिला था। बेंजेमा ने केवल इंटरनेशनल फुटबॉल में रिटायर लिया है और क्लब फुटबॉल में वह रियल मेड्रिड के लिए खेलते रहेंगे।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.