Board exam में time management कैसे करें – Exam Preparation Tips

Board exam में time management कैसे करें :-

Student चाहे CBSE, UP board, MP Board या किसी भी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं उनके साथ एक common समस्या सामने आती है पेपर में टाइम मैनेजमेंट फिर चाहे पेपर Lengthy हो या easy.

            Exam hall के  3 घंटे ही हमारे पूरे साल का result decide करता है, बहुत से छात्र जो पढ़ाई में बहुत अच्छे होते हैं लेकिन exam मैं अच्छा perform नहीं कर पाते क्योंकि exam hall में वे इतने nervous हो जाते हैं की टाइम को अच्छे से manage नहीं कर पाते।

            अक्सर देखा जाता है students बोलते हैं हमसे पूरा पेपर बन रहा था लेकिन उत्तर पुस्तिका में बहुत ज्यादा लिखना था और टाइम कम पड़ जाने की वजह से कुछ question छूट गए।

तो दोस्तों आइए आज इस पोस्ट में हम जानते हैं परीक्षा में अपने टाइम को कैसे मैनेज करें कि आपके एक भी question ना छूटे..

Examination hall में time management tips 

उत्तर पुस्तिका में अपनी सही जानकारी भरना

सबसे पहले उत्तर पुस्तिका में अपना सही रोल नंबर या अन्य जानकारी proper तरीके से भरना कोई भी आवश्यक जानकारी लिखना ना भूलें।

15 मिनट में प्रश्न पत्र को पढ़ें

फिर 15 मिनट में पूरे प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़े और प्लानिंग बनाएं की किस प्रश्न में आपको कितना समय देना है।

Decide करें कि कौन सा question पहले solve करना है

इसके बाद आपको देखना है कौन सा प्रश्न आपके लिए ज्यादा easy है जिसको आपको पहले solve करना है और कौन सा प्रश्न बाद में solve करना है ताकि आपका पूरा पेपर सही समय में solve हो जाए।

सेक्शन divide करें

प्रश्न पत्र कई सेक्शन में divide होता है तो उनके प्रत्येक section में एक निश्चित समय आवंटित करें और जैसा टाइम आपने प्रत्येक सेक्शन में divide किया है उसी के अनुसार उतने ही टाइम में उस सेक्शन को complete करें ऐसा करने से आप का पूरा पेपर एक निश्चित समय पर सॉल्व हो जाएगा।

किसी प्रश्न पर उलझे नहीं

कई बार exam में हम कुछ प्रश्नों के उत्तर के important point को भूल जाते हैं और फिर हम उसे याद करने में अपना बहुत सारा टाइम लगा देते हैं और इस वजह से हम उसका उत्तर नहीं लिख पाते जो हमें अच्छे से आता था जिस पर हम confident थे तो  छात्रों यदि आप कुछ पॉइंट भूल भी गए हैं तो उसका जितना उत्तर आपको आता है आप वह लिखकर आगे के प्रश्नों को solve करें बाद में समय बचने पर आप उसके important point को याद करके लिख सकते हैं या वह important point थोड़ी देर से हमारे माइंड में खुद ही आ जाते हैं।

उत्तर पुस्तिका recheck करें

जब आपका पूरा पेपर solve हो जाए तो आप एक बार recheck जरूर करें कहीं आपने कोई question छोड़ तो नहीं दिए और कुछ गलत तो नहीं लिख दिया।

निष्कर्ष (Conclusion) :- इस तरह से आप रणनीति बनाकर बोर्ड एग्जाम में अपने टाइम को मैनेज कर पाएंगे और सारे प्रश्नों का उत्तर सही समय पर लिख पाएंगे।



4 COMMENTS

  1. Hi my loved one! I wish to say that this post is awesome, great written and
    include approximately all significant infos.
    I’d like to peer extra posts like this .

  2. This post was amazing i try to read your blog fairly often, and you’re consistently coming out with a lot of great stuff.
    I shared this on my facebook, and myy followers adored it.
    Continue the good work 🙂

  3. I loved this post! i actually read your blog pretty often, and you’re constantly coming out
    with some great stuff. I coontributed this on myy
    blog, andd my followers really liked it. Continue the good woirk 🙂

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.