एलान मस्क को छोड़ा पीछे अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने बर्नार्ड अर्नाउल्ट?? Elon Musk Ko Choda Piche Ab duniya Ke Sabse Ameer Vyakti Bane Barnard Arnault?

नमस्कार दोस्तों,

फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार एलोन मस्क को पीछे छोड़ते हुए फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ड अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं दोनों अरबपतियों के बीच अंतर हालांकि कुछ ज्यादा नहीं है वही एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति भारत के गौतम अदानी 134.6 अरब डालर के साथ तीसरे नंबर पर टिके हुए हैं। टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में सबसे बड़ा फेरबदल देखने को मिला है एलोन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं रहे हैं। बल्कि पर दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं वही  फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ड ने दौलत की रेस में उन्हें पछाड़ दिया है। बर्नार्ड अरनॉल्ट 186.5 अरब डालर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर वर्ल्ड रिचेस्ट पर्सन बन गए हैं। 

elone musk
source-https://hindi.news18.com/ne

एलन मस्क की नेटवर्थ-

फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर सेंडेक्स के मुताबिक लंबे समय से सबसे अमीर इंसान के तौर पर अपनी पहचान बनाए रखने वाले एलन मास की संपत्ति में आई गिरावट के बाद वह पहले नंबर से दूसरे नंबर पर आ पहुंचे हैं। एलन मस्क की नेटवर्क 181.3 अरब डालर रह गई है। हालांकि मास्क और अर्नाल्ड के बीच फासला बहुत ज्यादा नहीं है दोनों की संपत्ति में मेहर 5.2 अरब डालर का ही फासला है।

2021 में थे नंबर वन-

गौरतलब है कि इलेक्ट्रिकल कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने साल 2021 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। उन्होंने ऐमेज़ॉन के जेफ बेजोस की नेटवर्थ को पर छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया था रिपोर्ट के मुताबिक उस समय एलोन मस्क की नेट वर्थ 188 अरब डालर पहुंच गई थी जबकि पहले नंबर पर मौजूद बेजोस की नेटवर्थ 187 अरब डालर रह गई थी। अब जेफ बेजोस 113.8 अरब डालर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं उन्हें भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने पीछे छोड़ा है। 

नंबर 3 पर गौतम अडानी –

टॉप 10 बिलेनियरस लिस्ट में शामिल दोनों भारतीय उद्योगपति अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं।  खबर लिखे जाने तक फोर्ब्स के आंकड़े के अनुसार एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी  134.6 अरब डालर के साथ दुनिया के सबसे रईसों में तीसरे नंबर पर अपनी मौजूदगी को कायम रखे हुए हैं। वही लिस्ट में दूसरे भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 92.8 अरब डालर के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

अरबपतियों की लिस्ट में यह भी शामिल-

Forbes की लिस्ट के मुताबिक टॉप 10 भारतीयों के लिस्ट में पांचवे नंबर पर दिग्गज निवेशक वारेन बफेट 108.1 अरब डॉलर के नेटवर्क के साथ हैं। वही बिल गेट्स 106.5 अरब डालर के साथ दुनिया के छठे सबसे रईस इंसान हैं अन्य मित्रों की बात करें तो सातवें नंबर पर 103.9 अरब डालर के साथ लैरी एलिसन नौवें पायदान पर क्या 81.8 अरब डालर के साथ कारलोस स्लिम हेलू और दसवीं नंबर पर स्टीव बोलमर 81.7 अरब डॉलर के साथ मौजूद हैं।

टॉप टेन से बाहर हुए यह 2 अमीर व्यक्ति-

अरबपतियों की लिस्ट में एक और फेरबदल देखने को मिला है। लंबे समय से टॉप टेन में शामिल दो दिग्गज अरबपति अब इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं लैरी पेज 81.2 अरब डालर की नेटवर्थ के साथ अब 11वें नंबर पर जबकि सर्गी ब्रिन 12 नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 41.8 अरब डालर की संपत्ति के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 26 वें पायदान पर हैं।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.