दृश्यम 2 Drishyam 2 Movie

नमस्कार दोस्तों ,

अजय देवगन की मूवी बॉक्सऑफिस धमाल धूम मचा रही है। पहले दिन फिल्म की कमाई 14.5 करोड़ के आसपास रही पर  वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 21.59 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की। तीसरे दिन यानी रविवार को तो फिल्म के कलेक्शन ने सभी के होश उड़ा के रख दिए।

Drishyam 2
source-https://ottraja.com/

काफी समय से इन्तजार कर रहे दर्शक अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ रिलीज हो ही गई है।  दृश्यम 2 का फैन्स कब से इंतजार कर रहे थे।  दृश्यम 2 साल 2015 में आई फिल्म दृश्यम की अगली कड़ी है। जब से दृश्यम 2 का ट्रेलर आया था लोग इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 2 अक्टूबर के रहस्य को जानने के लिए सभी बेताब हैं।  बता दें, दृश्यम 2 को फैन्स और क्रिटिक द्वारा काफी सराहा जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी जबरदस्त रही कि फिल्म के धमाका करने का अंदाजा पहले से ही था। और हुआ भी ठीक बिलकुल वैसा ही।
दृश्यम 2 ने पहले ही दिन अपनी कमाई से साबित कर दिया कि 7 साल बाद भी लोगों की दीवानगी विजय सालगांवकर और उसके परिवार के लिए कम नहीं हुई है। इस बार फिल्म में अक्षय खन्ना भी केस को इन्वेस्टिगेट करते नजर आए हैं।  अक्षय खन्ना ने हमेशा की तरह अपने अभिनय से लोगों को इम्प्रेस किया। अभिषेक पाठक की दृश्यम 2 एक बार फिर लोगों को लुभाने में कामयाब रही है।  बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही झंडे गाड़ दिए। पहले दिन फिल्म की कमाई 14.5 करोड़ के आसपास रही। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 21.59 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की।  तीसरे दिन यानी रविवार को तो फिल्म के कलेक्शन ने सभी के होश उड़ दिया है।

drishyam 2
source-https://www.koimoi.com/box-

अजय देवगन की फिल्‍म ‘दृश्‍यम 2’ में  इस फिल्‍म को लेकर दर्शकों की दिलचस्‍पी बढ़ी हुई है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आख‍िर विजय सलगांवकर इस बार क्‍या करने वाला है। यह एक्‍साइटमेंट इसलिए भी है कि टीजर और ट्रेलर के अंत में विजय सलगांवकर यानी अजय देवगन के किरदार को कैमरे के सामने बैठकर कबूलनामा देते हुए दिखाया गया है। टीजर और ट्रेलर में हमें विजय के हंसते-खेलते परिवार, आईजी मीरा के बेटे की हत्‍या और विजय और उसकी फैमिली का सजा से बचने के लिए बुनी गई कहानी की पुरानी झलक देखने को मिलती है। साल 2015 में रिलीज हुई इस मलयालम फिल्‍म के रीमेक में हमने देखा कि विजय ने आईजी मीरा के बेटे की लाश को पुलिस स्‍टेशन के नीचे दफ्न कर दिया है। वह गांधी जयंती और 3 अक्‍टूबर की एक ऐसी कहानी बुनता है, जिसे पुलिस की जांच में सही मान लिया जाता है। समीर की लाश का पुलिस पता नहीं लगा पाती है। लेकिन क्‍या अब फिल्‍म के सीक्‍वल में व‍िजय और उसका परिवार सलाखों के पीछे होगा, क्‍या विजय यह कबूल कर लेगा कि समीर उसकी बेटी अंजू को ब्‍लैकमेल कर रहा था और उस रात आत्‍मरक्षा में समीर की मौत हो गयी थी। देखना दिलचसप होगा की आगे क्या होता है।

Drishyam 2 Climax:-

‘दृश्‍यम 2’ की कहानी या थीम यही है कि हमें और आपको जो दिखाया जा रहा है, हम उसी पर भरोसा करने लगते हैं। जैसे अभी तक की कहानी में हम यह मानकर चल रहे हैं कि विजय के ख‍िलाफ पुलिस के पास सारे सबूत हैं। समीर की लाश के अवशेष हैं। गवाह हैं। विजय के पास परिवार को बचाने के लिए जेल जाने का कारण भी है। लेकिन यही असल खेल है।  क्‍योंकि इस कहानी का क्‍लाइमेक्‍स ऐसा है, जिसकी आपने कल्‍पना भी नहीं की होगी। क्‍या विजय जेल जाएगा? क्‍या आईजी मीरा अपने बेटे की कातिल फैम‍िली को सजा दिलवा पाएगी? यह सब जानने के लिए आपको यह मूवी जरूर देखना चाहिए।

उम्मीद करता हूँ  आपको मूवी से संबन्धित जानकारी अच्छी  होगी ऐसे ही जानकारी के  हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.