नमस्कार दोस्तों ,
फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शनिवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल और मोरक्को के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला मोरक्को ने शानदार अंदाज में 1-0 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शनिवार 10 दिसंबर को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जा रहा था मुकाबले में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की पुर्तगाल और मोरक्को की टीम आमने-सामने थी मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें मोरक्को ने शानदार अंदाज में 10 से जीत दर्ज की है।

मोरक्को ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है अब उसका मुकाबला चौथे क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम फ्रांस से होगा डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने अपने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। मैच में पुर्तगाल और मोरक्को के बीच शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी बाल पजेशन हो या गोल के प्रयास की बात हो हर मामले में दोनों टीमें एक दूसरे पर भारी पड़ती नजर आ रही थी मगर मैच का पहला गोल युसूफ एन नर्सरी ने 42 वें मिनट में किया था यह गोल यहां अति अल्लाह ने असिस्ट किया था। इसी गोल के दम पर मोरक्को ने जीत हासिल किया। इस जीत के साथ ही मोरा को ने इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज कर लिया है वह फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफ्रीका की पहली टीम बन गई है इससे पहले कैमरून ने 1990 से निकल ने 2002 और गाना ने 2010 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन इनमें से कोई भी टीम उससे आगे नहीं बढ़ पाई है थी जबकि पुर्तगाल टीम को दो बार 1966 तथा 2006 ही टॉप फॉर में पहुंची है तीसरी बार पहुंचने का सपना टूट गया है।
Table of Contents
पुर्तगाल की टीम इस मैच में स्टार प्लेयर रोनाल्डो के बगैर ही उतरी थी-
रोनाल्डो को लगातार दूसरे मैच मैं स्टार्टिंग 11 में जगह नहीं दी गई थी हालांकि 42 मिनट में रोनाल्डो को मैदान पर बुलाया गया वह रूबेन निवास की जगह सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में आए लेकिन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए इस मैच में उतरने के साथ ही रोनाल्डो ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सबसे ज्यादा 196 इंटरनेशनल मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की है। अब रोनाल्डो इस रिकॉर्ड के मामले में कुवैत के बदेर अल मुतावा के बराबरी पर पहुंच गए हैं।
पुर्तगाल और मोरक्को की स्टार्टिंग 11 मैच में-
पुर्तगाल की टीम-
डिएगो कोस्टा, (गोलकीपर) ,पेपे (कप्तान) ,गोंजालो रामोस, डीयोगो डलोट, ब्रूनो फर्नाडीज,रूबेन डीयास, राफेल गुरेरो, बर्नार्डो सिल्वा,रूबेन नेवेस,ओटोविया और जोआओ फेलिक्स।
मोरक्को की टीम-
यासिन बूनो, रोमन साइस कप्तान, अशरफ हकीमी, सोफियाना अमराबत, जवाद अल यमीक, यहा अतिअत-अल्लाह , अज्जेदीन ,सलीम अमला ,युसूफ एन नेसरी, हकीम जियेच और सोफ़ियाना बौफाल।
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।