नमस्कार दोस्तों,
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुआ इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल की जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतना का सपना पूरा हुआ फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी काफी ज्यादा है और नासिर विजेता टीम बल्कि उपविजेता टीम को भी काफी पैसे मिले।

फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 18 दिसंबर को खेला गया लुसेल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें आमने-सामने हुई इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल की जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया फुटबॉल को दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम माना जाता है ऐसे में फीफा वर्ल्ड कप 2022 पर पूरी दुनिया निगाहें जमाए बैठी थी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने वाली टीम खिताब के साथ साथ करोड़ों रुपए अपने साथ भी ले जा रही हैं फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी काफी ज्यादा है और नासिर विजेता टीम बल्कि उपविजेता टीम को भी मालामाल कर दी गई है।
Table of Contents
टीमों के खाते में आए इतने पैसे-
- विजेता टीम अर्जेंटीना 347 करोड रुपए।
- उपविजेता फ्रांस 248 करोड रुपए।
- तीसरे नंबर की टीम 223 करोड रुपए क्रोएशिया।
- चौथे नंबर की टीम 206 करोड रुपए मोरक्को।
ना सिर्फ नॉकआउट मैचों में पहुंचने वाली टीम है बल्कि वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को भी फीफा की ओर से कुछ राशि दी जाती है इन टीमों को कितनी राशि मिली जानते है।
- वर्ल्ड कप में शामिल हुई एक टीम को 9- 9 million-dollar.
- प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम के खाते में 13 मिलियन डॉलर।
- क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर।
फीफा की ओर से वर्ल्ड कप के दौरान कुल 3641 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जो अलग-अलग टीमों को प्राइज मनी के तौर पर होंगे इनमें हर टीम के हिस्सा लेने की फीस मैच जीत गोल की थी इसके अलावा भेजी थी उपविजेता नॉकआउट मैच में पहुंचने वाली टीमों की राशि भी शामिल है।
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच head-to-head.
- कुल मैच 13
- अर्जेंटीना जीता 7
- फ्रांस जीता 3
- ड्रा 3
अर्जेंटीना का स्क्वाड-
गोलकीपर: अमिलिययानों मार्टिनेज, गेरोनिमो रुल्ली , फ्रेंको अरमानी।
डिफेंडर : नहुएल मोलिना , गोंजालो मोंटियल, क्रिस्टिययानो रोमरो, जर्मन पेजला, निकोलस ओटामेंडी,लिसेंडा मार्टिनेज, मार्कोस एक्युना निकोलस , टैगलियाफिको,जुआन फोयथ ,
मिडफिल्डर: रोडिग्रो डी पाल, लिएंड्रो पेरेडास, अलेक्सिस मैकएलिस्टर, गाइडो रोड्रिग्ज, अलेंजांद्रो गोमेज, यंजो फर्नाडीज, अकेसेक्वियल पलासियोस।
फारवर्ड: लियोनेल मेसी, एंजेल डी मारिया , लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अलवारेज, निकोलस गोंजालेज , जोकिन कोरिया , पाउलो डायबाला।
फ्रांस स्क्वाड-
गोलकीपर: अलफोंसे एरिलो, ह्यूगो लारिंस, स्टीव मनडाडा।
डिफेंडर : लुकास हार्नडेज, थियो हरनाडेज ,इब्राहिम कोनते, जूल्स कोंदे, बेंजामिन पावर्ड , विलियम सलीबा, दयोत उपमेकोणाओ, राफेल वराने।
मिडफिल्ड: अडुआद्रो कैईमाविंग, युसूफ फोफाना, मेटियो गुंडाजी, एड्रियन रेबियत, आरेलियन ट्राउमेनी, जर्दन वेरेटाट,
फारवर्ड: करीम बेंजेमा, किग्सली कोमन, उसमाने डेंबल, ओलिवर जिरुड ,एंटोनी ग्रिजमेन, किलियन अंबापपे, मार्क्स थूमर, रैंडाल कोलो मुआनी।
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।