भारतीय टीम को लगा झटका दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रोहित? Bhartiya Team Ko Laga Jhataka Dusre Test Se Bahar Ho Sakte Hain Rohit?

नमस्कार दोस्तों,

चोट के कारण पहले टेस्ट ना खेल पाने वाले रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा था कि दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं लेकिन क्रिकबज के अनुसार रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में भी बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित पूरी तरह से इस इंजरी से उबर नहीं पाए हैं और श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज को देखते हुए बीसीसीआई कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है।

rohit
source-https://www.aajtak.in/

दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे रोहित शर्मा-

रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें अंगूठे में चोट लगी थी चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें फौरन मैदान छोड़कर अस्पताल जाना पड़ा था बाद में निर्णय लिया गया कि वह अपने इलाज के लिए मुंबई लौट जाएंगे हालांकि बीसीसीआई की तरफ से कहा गया था कि दूसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन अब क्रिकबज के अनुसार रोहित दूसरे टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं होंगे बीसीसीआई उनके चोट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। क्योंकि मेडिकल टीम और टीम प्रबंधन को लगता है कि अगर उन्हें दोबारा उस अंगूठे में चोट लगी तो समस्या गंभीर हो सकती है इसका मतलब यह है कि पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में ही होगी टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 188 रन से जीता था दूसरा टेस्ट मैच 22 और 26 दिसंबर के बीच ढाका में खेला जाएगा टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए बाकी बचे पांच मैच में चार में जीत दर्ज करनी होगी।

श्रीलंका के खिलाफ कर सकते हैं वापसी-

बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी 3 जनवरी से शुरू हो रहा सफेद केंद्र की इस सीरीज में तीन टी-20 के अलावा तीन ओडीआई मैच खेलेगी उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं इस मैच में।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.