अवतार – 2 की कहानी को लोगों ने मत्स्य अवतार से जोड़ा क्या है पूरी खबर जाने ?? Avtar -2 Ki Kahani Ko Logo Ne Matsy Avtar Se joda?? Kya Hai Puri Khabar Jane ??

नमस्कार दोस्तों,

सिनेमा की इस दुनिया में ब्लॉकबस्टर फिल्म अवतार की कहानी को अब एकदम आगे बढ़ने जा रही है। दरअसल साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म की दूसरी कड़ी “अवतार-2 :द वे आफ वॉटर” नए सिनेमाघरों में दस्तक देती है जेम्स कैमरून ने 13 साल की कड़ी मशक्कत और अपनी बेहतरीन सोच से इस काल्पनिक दुनिया का विस्तार बेहद बेहतरीन तरीकों से किया है पहली फिल्म में हवा में लटके पहाड़ वायु से संबंध रखने वाले जीवो की दुनिया को अपने रचे नवी से जोड़ने के बाद अब जेम्स कैमरून ने उसका पानी से कनेक्शन दिखाया है। हवा की तरह पानी भी भारतीय पौराणिक कथाओं में वर्णित पंचतत्व में से एक है जिसका जिक्र आते ही भारतीयों को लग रहा है कि फिल्म का भारती कनेक्शन है। तो चल दिए जानते हैं कि अवतार 2 द वे ऑफ वाटर का भारत से क्या कनेक्शन है।

source -https://www.koimoi.com/b

पानी की दुनिया में दिखाया अवतार 2-

हॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक जेम्स कैमरून ने अवतार 2 में दर्शकों को साल 2154 में बसी पंडोरा की काल्पनिक दुनिया में रूबरू कराया था उस ग्रह पर नीले रंग के लंबे लंबे लोगों की आबादी थी जिन्हें जेम्स कैमरून ने नावी का नाम दिया था। यह नवी इंसानों की तरह दिखते हैं लेकिन मनुष्य नहीं है साल 2009 में रिलीज हुई अवतार में हवा में तैरती दुनिया दिखाई दी गई है।अब जेम्स कैमरून ने अपने द्वारा रची इस दुनिया को एक अलग स्टेज पर ले कर जा चुके हैं अवतार द वे ऑफ वाटर में जेम्स कैमरून ने हवा के बाद अब नावी कि पानी में बसी दुनिया को दिखाया है।

अवतार: द ऑफ वाटर में भी भारतीय मान्यता –

इस फिल्म में निर्देशक ने पानी में रहने वाले जीव जंतुओं और उसकी दुनिया को दिखाया है। नावी जिस ढंग से पानी में रहते हैं और वहां मौजूद जीवो से दोस्ती और प्यार करते हैं वह काबिले तारीफ है। एक बार फिर जेम्स की यह दुनिया हमारे पंच तत्व के एक तत्व पर आधारित है। हमारे पौराणिक ग्रंथों में पानी में रहने वाले तरह-तरह जीवो का वर्णन किया गया है इतना ही नहीं तेरे देवों में एक भगवान विष्णु ने दुनिया को बचाने के लिए मत्स्य अवतार भी लिया था यह भगवान विष्णु के दसवे अवतार में उनका प्रथम अवतार है ऐसे में इसे हमारी संस्कृति और मान्यताओं से जोड़ा पाना काफी आसान है।

source -www.businesstoday.in

अवतार का वायु कनेक्शन-

अवतार में नवियो की दुनिया को हमारे पंचतत्व में से एक वायु के इर्द-गिर्द बन रही है। पंडोरा में बस्सी अवतार की इस दुनिया में हवा में उड़ने वाले जीव ड्रैगंस दिखाए गए थे जिन पर सवारी करके वह लोग इधर से उधर जाते हैं हमारी पौराणिक कथा में भी वर्णित है कि पुराने समय में लोग जानवर जुलकर रहा करते थे। और उसकी दोस्ती हुआ करती थी इतना ही नहीं जानवर हमारी भाषा भी समझते थे जैसे अवतार में दिखाया गया है इसके साथ ही ग्रंथों में यह भी वर्णित है कि हमारी धरती पर उड़ने वाले जी मौजूद थे जिनका इस्तेमाल यहां वहां जाने के लिए किया जाता था हमारी देवी देवता भी पक्षियों और उड़ने वाले जीवो का वाहन के रूप में इस्तेमाल किया करते थे।

जेम्स कैमरून ने हिंदी मान्यताओं पर कहा –

जेम्स कैमरून के करीबियों का मानना है कि अवतार फिल्म भारतीय हिंदू धर्म से ही प्रेरित है। इतना ही नहीं फिल्म सीरीज का नाम अवतार भी हिंदुओं में पुनर्जन्म की अवधारणा को ही दुनिया में प्रचारित प्रसारित करता है। जेम्स कैमरून खुद कह चुके हैं हिंदुओं का पूरा देव समूह बहुत ही समृद्ध और जीवंत है मुझे इनकी पुराणिक कथाएं मेरा मतलब है कि सब कुछ बेहद पसंद है निदेशक ने कहा था। कि हिंदू संस्कृति में वायु जल अग्नि आकाश और धरती सभी तत्व मानवीय विचारों को भी प्रकट करते हैं हम दुनिया को किस तरह से देखते हैं यह इनके भी प्रतीक है।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.