“अवतार 2” कलैक्शन, भौकाल के बाद दुगनी रफ़्तार से गिरावट? “Avatar 2” Collection Bhokaal Ke Bad Dogini Raftar Se Giravat??

नमस्कार दोस्तों,

बीते शुक्रवार को रिलीज हुई जेम्स कैमरून की अवतार द वे ऑफ वाटर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। यह फिल्म महज 4 दिनों में दुनिया भर में धुआंधार कमाई कर रही है इस मूवी के जरिए दर्शकों को पेंडोरा की काल्पनिक दुनिया का अनुभव हो रहा है जो अपने आप में ही बहुत खास रहा है दृश्यम 2 के बाद। अगर कोई मूवी बहुत पसंद की जा रही है तो वह है। अवतार दो अंग्रेजी के साथ हिंदी में डब भाषा में भी यह फिल्म दर्शकों को बराबर मनोरंजन कर रही है शुक्रवार शनिवार और रविवार को बेहतरीन कमाई करने के बाद जानने की इस फिल्म ने वीक डे के पहले दिन कितने नोट छापे हैं।

source- www.koimoi.com/

पहले मंडे टेस्ट में पास या फेल “अवतार 2”-

इस साल हॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हुई है। हॉलीवुड की फिल्म थार लव एंड थंडर और डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स आफ मडनेस ने टिकट विंडो पर अच्छी संख्या में दर्शक जुटाए हैं इन दोनों फिल्मों के बाद अब “अवतार 2” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है पहले वीकेंड पर ही फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया फिल्म क्रिटिक तरह आदर्श ने अवतार 2 के अब तक के कलेक्शन की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा अवतार पहले वीक में एक्स्ट्राऑर्डिनरी फिल्म है साउथ सर्किट से मैं एक्सीलेंट यह मूवी नई बेंच मार्क सेट कर रही है नॉर्थ सेक्टर में भी यह मूवी सुपरमैन तीसरे दिन पर बड़ी संख्या में ग्रोथ देखी गई है। शुक्रवार को फिल्म ने 41 करोड़ शनिवार को 42 करोड़ रविवार को 46 करोड़ कमाए हैं टोटल 129 करोड़ नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में ऑल वर्जन में किया है।

सबसे महंगी फिल्म है “अवतार 2”-

जेम्स कैमरून की अवतार 2 सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हुई है इंडियन रुपीस में फिल्म का बजट 2897 करोड़ के आसपास है।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.