एक्टर रनबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी लाडली बेटी का क्या प्यारा नाम दिया है ? Acter Ranbir Kapoor or Actros Alia Bhatt Ne Apni Ladli Beti Ka Kya Pyara Name Diya Hain ?

नमस्कार दोस्तों ,

एक्टर रनबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी प्यारी  लाडली को सबसे हटकर और प्यारा नाम दिया है। इस नाम के अलग-अलग अर्थ भी हैं। पहली बार माता-पिता बने आलिया भट्ट और रनबीर कपूर ने अपनी बेटी को बेहद खूबसूरत नाम दिया हैं। आलिया  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से यह भी बताया कि दादी नीतू कपूर ने अपनी नन्ही गुड़िया के लिए यह नाम चुना है। आलिया ने 6 नवम्बर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। आलिया के मां बनने पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी। वहीं, सोशल मीडिया पर आलिया की बेटी की एक झलक के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं। हालांकि, अभी तक आलिया और रणबीर ने बेटी की कोई तस्वीर फैंस को नहीं दिखाई है, लेकिन बच्ची के नाम को लेकर एक जानकारी जरूर सामने आयी है। आलिया भट्ट ने आखिरकार बता दिया कि उन्होंने और रणबीर ने अपनी बेटी का नाम क्या रखा है। आलिया ने बताया है कि बेटी की नाम उसकी दादी नीतू कपूर ने रखा है और उन्होंने ये भी बताया कि अलग-अलग भाषाओं में इसका क्या मतलब है। आलिया ने इसी के साथ बेटी के लिए अपना ममता भी शब्दों में बयां किया है। आलिया ने नाम का खुलासा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “राहा के बहुत से अर्थ होते हैं, राहा का सबसे शुद्ध अर्थ है दैवीय राह, स्वाहिली में इसे चहक कहते हैं, संस्कृत में राहा का अर्थ है वंश या कुल, बांग्ला में आराम, कम्फर्ट और रिलीफ, अरबी में शांति और इस नाम का मतलब खुशी, आज़ादी और कृपा भी है। और उसके नाम की वास्तविकता की तरह, जब हमने उसे उठाया तो यह सब महसूस किया। ” है ना राहा सबसे अलग, अनोखा और खास नाम। यह बोहोत  स्टाइल नाम है जो की  बेटी को दिया जा सकता है।  इस नाम का अर्थ है बारिश और साथ ही भारत में बहने वाली एक नदी का नाम भी रेवा है।

Runbeer kapoor aliya  bhatt
source -https://www.aajtak.in/lifestyle/ne

रणबीर की गोद में दिख रही बिटिया रानी-

आलिया ने एक धुधंली सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके और रणबीर के साथ उनकी बिटिया भी है। बेटी रणबीर कपूर की गोद में नजर आ रही है, जिसके सिर पर पापा अपना हाथ फेरते दिख रहे हैं। आलिया ने इस तस्वीर के साथ ही बेटी के नाम की भी जानकारी दी है। 

आलिया ने बताया- बेटी के नाम का क्या मतलब-

आलिया ने कहा है, ‘नाम राहा है (जिसे इसकी दादी ने चुना है), जिसके बहुत सारे मतलब है। राहा का मतलब दिव्य पथ है,स्वाहिली में उसे खुशी कहते हैं। 

संस्कृत में क्या अर्थ है राहा का ?

संस्कृत में अर्थ है राहा का में राहा का मतलब कुल, वंश या गोत्र कह सकते हैं,बंगला में इसे रेस्ट, कम्फर्ट और रिलीफ कहते हैं,अरैबिक में इसे शांति और इन सबके अलावा इसका मतलब खुशियां, आजादी और कल्याण भी होता है। और बिल्कुल इसके नाम की तरह उस फर्स्ट मोमेंट से जब तुम हमारे पास आई हमने ये सब फील किया है।

source -https://www.bollywoodlife.com/h

आलिया ने कहा-

“ऐसा लग रहा जैसे हमारी लाइफ बस अभी-अभी शुरू हुई हो। इसी के साथ आलिया ने लिखा है, ‘थैंक यू राहा, हमारी फैमिली में जिंदगी भरने के लिए। ऐसा लग रहा है जैसे हमारी लाइफ बस अभी-अभी शुरू हुई हो।”

ऋषि कपूर के नाम का भी अर्थ के साथ –

इस कपल ने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के नाम को जोड़कर अपनी बेटी का नाम रखने का फैसला किया है। कपल के एक करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है। बेटे और बहू के इस फैसले पर दादी नीतू कपूर भावुक हो गई थीं। 

इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने भी दी बधाई –

आलिया के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने खूब सारा प्यार बरसाया है। बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी इसी साल 14 अप्रैल को हुई थी। शादी के करीब 2 महीने बाद आलिया ने मां बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की। अब 6 नवंबर को आलिया ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद से फैन्स जानना चाह रहे थे कि आलिया और रणबीर अपनी बेटी का नाम आखिर क्या रखेंगे।

उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम रितेश नामदेव और मैने हिंदी साहित्य में एम. ऐ. किया हुआ है और मुझे लिखना बहुत पसंद है और में खेल, मनोरंजन, देश-विदेश, लाइफ-स्टाइल जैसे विषयों पर लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.