नमस्कार दोस्तो,
आज यह पोस्ट हम सबसे बड़े इंग्लिश गुरु आदित्य राना सर से जुड़ी जीवन के बारे में होने वाली है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश सिखाने वाले आदित्य सर साल 2015 से यूट्यूब प्लेटफार्म पर बच्चों को फ्री में बेसिक इंग्लिश से लेकर स्पोकन इंग्लिश पढ़ा रहे हैं। इनका यूट्यूब चैनल पर जिसका नाम स्पोकन इंग्लिश गुरु है। अब तक 7 मिलियन से भी अधिक लोग इस चैनल से जुड़ चुके हैं। अगर आप भी अंग्रेजी बोलना एवं पढ़ना पसंद करते हैं तो आपको आदित्य राना सर के बारे में यह महत्वपूर्ण बातें जरूर जाना चाहिए।

Table of Contents
आदित्य राणा कौन है-
आदित्य राणा सर एक अंग्रेजी विषय के शिक्षक हैं। जोकि सोशल मीडिया जैसे कि यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक और वेबसाइट अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को फ्री में अंग्रेजी का ज्ञान देते हैं। आदित्य राना सर देहरादून उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
आदित्य राणा का जीवन –
आदित्य राणा का जन्म देहरादून उत्तराखंड में हुआ था। वह गरीब परिवार से थे उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के हिंदी मीडियम स्कूल से की थी। उनकी अंग्रेजी उस वक्त काफी कमजोर थी उन्होंने किताबों के माध्यम से अंग्रेजी को सीखना शुरू किया तथा अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को सुधारने के लिए उन्होंने ट्यूशन भी ली जिससे उनकी अंग्रेजी मैं खासा परिवर्तन हुआ उन्होंने अंग्रेजी की FLUENCY को लाने के लिए कॉल सेंटर में जॉब भी की।
आदित्य राणा नई दिल्ली स्पोकन इंग्लिश इंस्टीट्यूट-
आदित्य राणा नई दिल्ली दिलशाद कॉलोनी में स्पोकन इंग्लिश इंस्टीट्यूट खोला जिसकी शुरुआत 2009 में की गई थी करीब 3 साल में आदित्य राणा को स्पोकन इंस्टीट्यूट में तकरीबन 3000 से भी ज्यादा बच्चे जुड़ गए थे जिनमें से 1000 बच्चे गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों से आते थे आदित्य राणा के लिए यह उपलब्धि से कम नहीं थी लेकिन वह तो यहां भी नहीं रुकने वाले थे और आगे जो हुआ उसके लिए आदित्य राणा के लिए तारीफ के शब्द कम ही कहे जाएंगे।
आदित्य राणा स्टडी मैटेरियल-
आदित्य राणा जरूरतमंदों को फ्री अंग्रेजी सीखने के लिए छह माह की कड़ी मेहनत से स्टडी मैटेरियल तैयार किया और उसके बाद उन्होंने एक 2013 में एक वेबसाइट बनाई जिसका नाम www.englishwale.com इस वेबसाइट के माध्यम से स्टडी मटेरियल को निशुल्क प्रोवाइड किया जून 2015 में उन्होंने englishwale.com इंग्लिश स्पीकिंग बुक लिखी। यह बुक आज की डेट में फ्लिपकार्ट में स्पीकिंग बुक के टेस्ट रेटिंग बुक उभर रही है आदित्य राणा की एक और बड़ी दरिया दिल देखने को मिली जब वह englishwale.com इंग्लिश स्पीकिंग बुक को एक लाख से ज्यादा गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले बच्चों को निःशुल्क पहुंचाने में कामयाब रहे।
आदित्य राणा का कंप्यूटर कोर्स-
आदित्य राणा सर ने उन ग्रहणियो और जो लोग कंप्यूटर कोर्स से वंचित रह जातें हैं। उन सभी के लिए एक कंप्यूटर कोर्स भी शुरू किया है जिसमे आपको बेसिक कंप्यूटर से लेकर हाई लेवल कंप्यूटर की शिक्षा को बड़ी सरलता के साथ सिखाया जाता है। आपको यह कोर्स रिकॉर्डेड वीडियो के रूप में मिलता है और आप बड़ी आसानी से इस कोर्स को देखते हुए कंप्यूटर चलाना सीख सकते हैं। यह कोर्स के अंत में आपका एक टेस्ट लिया जाता है जो की कंप्यूटर कोर्स वीडियो के अंतर्गत होता है। आप इस टेस्ट को पास कर लेते है जिसमे आपको एक ISO CERTIFIED एक प्रमाण पत्र मिलता है।

आप इस कोर्स के माध्यम से घर बैठे कंप्यूटर चलाना सीख सकते है।यह कोर्स www.spokenenglishguru.com में जाकर यह कोर्स ले सकते हैं। सीमित शुल्क के माध्यम से आपको यह कोर्स मिलता है जिसमे आपको id password और roll number दिया जाता हैं। आदित्य राणा जी के इस प्रयास से काफी लोग प्रभावित हुए हैं और उनकी सराहना करते हैं।
उम्मीद करता हूँ की आपको आदित्य राणा सर के बारे में जानकार अच्छा लगा होगा। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।