नमस्कार दोस्तों ,
दृश्यम 2 लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसका मार्केट भी ऊपर की तरफ ग्राफ कर रहा है मूवी ब्लॉकबस्टर हिट हुई है और 100 करोड़ को पार कर गई है और इसके तीसरे पार्ट जल्द आने के लिए फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।7 साल बाद आए मूवी के पार्ट को लोगो ने काफी सराहा है। अब दर्शकों को मूवी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा क्युकी और मूवी मलयालम और हिंदी की मूवी दोनों एक साथ एक पर्दे पर रिलीज होंगे । इसके सफलता में इसकी पटकथा रखने वाले निर्देशक और मोहनलाल इसके मास्टर माइंड हैं।
Table of Contents
फिल्म दृश्यम 2 की अपार सफलता-
फिल्म दृश्यम 2 की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर अभिषेक पाठक इसके तीसरे पार्ट यानी दृश्यम 3 बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। दृश्यम और दृश्यम 2 दोनों फिल्मों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। फिल्म की कहानी ने लोगों को स्क्रीन से नजर बनाय रखा है। सस्पेंस और थ्रिलर पर बनी इस फिल्म ने ऑडियंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया है। फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि ये लगातार अपनी कमाई के आंकडे बढ़ाती जा रही है। एक्टर अजय देवगन और डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने फिल्म से इस तरह के रिसपॉन्स की उम्मीद नहीं की थी। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक पाठक ने इसके अगले पार्ट के बारे में बातचीत की है। आइए जानें फिल्म से जुड़ी और क्या क्या बातें कही उन्होंने। Drishyam 2 ने मचाई धूम डायरेक्टर अभिषेक कहते हैं की फिल्म की कहानी में दम होना चाहिए। शायद यही वजह है की सिनेमाघरों में ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज के बाद से ही दृश्यम 2 ने लोगों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है। 18 नवंबर से अभी तक ये फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। वीकेंड पर फिल्म के सभी शोज फुल जा रहें हैं। इस फिल्म ने अपने ऑडियंस का जमकर मनोरंजन किया है। सस्पेंस भरी इस फिल्म ने लोगों को खुद से बांधे रखा है।

Drishyam 3 भी जल्द आएगी सामने –
डायरेक्टर अभिषेक अब जल्दी ही इसके अगला पार्ट की तैयारी शुरू करेंगे। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा- ‘हमें ये तो पता था कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी, मगर इस तरह के सफलता की हमें उम्मीद नहीं थी। दर्शकों ने हमें जो प्यार दिया है हमें उसकी आशा नहीं थी। दर्शकों से मिले इस तरह के प्यार ने मुझे भरोसे से भर दिया है। हम जल्द ही इसके अगले पार्ट को बनाने के लिए लिखने का काम शुरू करेंगे।

मोहनलाल और अजय देवगन अपने- अपने वर्जन में –
Drishyam 3 के लिए अजय देवगन से बातचीत पर उन्होंने कहा कि- अजय से बात हो गई है। लोगों से इस तरह के प्यार की उम्मीद उन्हें भी नहीं थी। पहले हम ड्राफ्ट तैयार करे लें। कहानी के कॉन्टेंट में दम होना चाहिए। मलयाम में रिलीज इस फिल्म ने इसके ओटीटी रिलीज पर भी इसे हिंदी डब नहीं किया। जिसका फायदा भी हमें मिला है। अगर इस फिल्म की हिंदी डब होती तो शायद इसका असर फिल्म पर भी पड़ता। मोहनलाल के साथ हम इसके अगले भाग पर भी काम करेंगे। वो अपना वर्जन निकालेंगे और हम अपना। ड्राफ्ट बनने के बाद देखना होगा कि कहानी कैसा मोड़ लेती है। मोहन लाल औऱ अजय जब दोनों अपनी कहानी लेकर सिनेमाघरों में आएंगे तो दर्शकों का और भी एंटरटेनमेंट होगा।
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।